Diwali 2020: सही रंगोली बनाने से ही पधारेंगी मां लक्ष्मी, जानें इसका महत्व और नियम

वाली के दिन रंगोली बनाने का खास महत्व है. देवी देवताओं के स्वागत, विशेषतः मां लक्ष्मी के लिए इसको घर के मुख्य द्वार पर बनाते हैं. रंगोली में ज्यादातर स्वस्तिक, कमल का फूल या फिर लक्ष्मी जी के पदचिह्न बनाए जाते हैं. ये रंगोली समृद्धि और मंगलकामना का संकेत देती है.

Advertisement
दिवाली पर रंगोली का महत्व दिवाली पर रंगोली का महत्व
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • दिवाली पर रंगोली का महत्व
  • जानें क्यों बनाई जाती है रंगोली
  • मां लक्ष्मी की होती है विशेष कृपा

दिवाली के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर रंगाली बनाने की एक खास परंपरा है. रंगोली एक विशेष प्रकार की कलाकृति है जो विभिन्न रंगों तथा आकृतियों में बनाई जाती है. रंगोली को विशेष तरीके से बनाने पर यह एक यन्त्र की तरह की कार्य करता है. 

रंगोली का महत्व- दिवाली के दिन रंगोली बनाने का खास महत्व है. देवी देवताओं के स्वागत, विशेषतः मां लक्ष्मी के लिए इसको घर के मुख्य द्वार पर बनाते हैं. रंगोली में ज्यादातर स्वस्तिक, कमल का फूल या फिर लक्ष्मी जी के पदचिह्न बनाए जाते हैं. ये रंगोली समृद्धि और मंगलकामना का संकेत देती है. रंगोली घरों से नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती है.

Advertisement

रंगोली बनाने के नियम- दिवाली के दिन मुख्य द्वार के अलावा मां लक्ष्मी की मूर्ति के समक्ष भी एक गोलाकार रंगोली जरूर बनाएं. इस रंगोली पर एक बड़ा सा घी का दीपक स्थापित करें. रंगोली बनाने में पीले रंग का प्रयोग करना चाहिए और काले रंग से बचाव करना चाहिए. मुख्य द्वार की रंगोली के दोनों ओर दीपक जलाना चाहिए, तभी यह जाग्रत होगा. जाग्रत रंगोली से धन के आगमन की संभावना प्रबल हो जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement