Advertisement

Ekadashi Mata Aarti: एकादशी व्रत के दिन करें माता एकादशी की आरती, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी

Ekadashi Mata Aarti: एकादशी हर मास में दो बार पड़ती है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन उपवास करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. एकादशी व्रत के दिन एकादशी माता की आरती भी करनी चाहिए.

एकादशी माता की आरती एकादशी माता की आरती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

Ekadashi Mata ki Aarti: सनातन धर्म में एकादशी को बेहद खास माना जाता है. साल में 24 एकादशी आती हैं और हर महीने में 2 एकादशी आती हैं. एकादशी के दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत के दिन एकादशी माता की आरती करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और घर में सुख समृद्धि का वास रहता है. 

Advertisement

एकादशी माता की आरती

ओम जय एकादशी, जय एकादशी, जय एकादशी माता। 
विष्णु पूजा व्रत को धारण कर, शक्ति मुक्ति पाता॥ ओम जय एकादशी…॥

तेरे नाम गिनाऊं देवी, भक्ति प्रदान करनी। 
गण गौरव की देनी माता, शास्त्रों में वरनी॥ ओम जय एकादशी…॥

मार्गशीर्ष के कृष्णपक्ष की उत्पन्ना, विश्वतारनी जन्मी। 
शुक्ल पक्ष में हुई मोक्षदा, मुक्तिदाता बन आई॥ ओम जय एकादशी…॥

पौष के कृष्णपक्ष की, सफला नामक है। 
शुक्लपक्ष में होय पुत्रदा, आनन्द अधिक रहै॥ ओम जय एकादशी…॥

नाम षटतिला माघ मास में, कृष्णपक्ष आवै। 
शुक्लपक्ष में जया, कहावै, विजय सदा पावै॥ ओम जय एकादशी…॥

विजया फागुन कृष्णपक्ष में शुक्ला आमलकी। 
पापमोचनी कृष्ण पक्ष में, चैत्र महाबलि की॥ ओम जय एकादशी…॥

चैत्र शुक्ल में नाम कामदा, धन देने वाली। 
नाम बरुथिनी कृष्णपक्ष में, वैसाख माह वाली॥ ओम जय एकादशी…॥

शुक्ल पक्ष में होय मोहिनी अपरा ज्येष्ठ कृष्णपक्षी। 
नाम निर्जला सब सुख करनी, शुक्लपक्ष रखी॥ ओम जय एकादशी…॥

Advertisement

योगिनी नाम आषाढ में जानों, कृष्णपक्ष करनी। 
देवशयनी नाम कहायो, शुक्लपक्ष धरनी॥ ओम जय एकादशी…॥

कामिका श्रावण मास में आवै, कृष्णपक्ष कहिए। 
श्रावण शुक्ला होय पवित्रा आनन्द से रहिए॥ ओम जय एकादशी…॥

अजा भाद्रपद कृष्णपक्ष की, परिवर्तिनी शुक्ला। 
इन्द्रा आश्चिन कृष्णपक्ष में, व्रत से भवसागर निकला॥ ओम जय एकादशी…॥

पापांकुशा है शुक्ल पक्ष में, आप हरनहारी। 
रमा मास कार्तिक में आवै, सुखदायक भारी॥ ओम जय एकादशी…॥

देवोत्थानी शुक्लपक्ष की, दुखनाशक मैया। 
पावन मास में करूं विनती पार करो नैया॥ ओम जय एकादशी…॥

परमा कृष्णपक्ष में होती, जन मंगल करनी। 
शुक्ल मास में होय पद्मिनी दुख दारिद्र हरनी॥ ओम जय एकादशी…॥

जो कोई आरती एकादशी की, भक्ति सहित गावै। 
जन गुरदिता स्वर्ग का वासा, निश्चय वह पावै॥ ओम जय एकादशी…॥

एकादशी पूजन विधि (Ekadashi Pujan Vidhi)

एकादशी के दिन जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद घर के मंदिर में दीप जलाएं. भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें और फिर उन्हें नारियल, सुपारी, फल, लौंग, धूप, पंचामृत, अक्षत, चंदन और मिष्ठान अर्पित करें. उसके बाद भगवान की आरती करें और भोग लगाएं. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है. 

भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें. ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं. इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें. इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें और संभव हो तो व्रत भी रखें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement