Advertisement

Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जयंती पर इस विधि से करें पूजन, मिलेंगे वरदान

Hanuman Jayanti 2019: 19 अप्रैल शुक्रवार को हनुमान जयंती है. आइए जानते हैं इस दिन किस विधि से पूजन कर के वरदान पाए जा सकते हैं. 

Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जी Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जी
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

Hanuman Jayanti 2019: 19 अप्रैल शुक्रवार को चैत्र पूर्णिमा है. यह दिन बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. इस दौरान कोई भी नया काम शुरू करना बहुत शुभ होता है. चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. इस बार हनुमान जयंती शुक्रवार को पड़ी है. इस दौरान मंगल का चित्रा नक्षत्र भी है. हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है. इस दिन हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त खासतौर पर मंदिर में जाकर पूजा करते हैं.

Advertisement

हनुमान पूजा कैसे करें-

- शाम को लाल वस्त्र बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो को दक्षिण मुंह करके स्थापित करें.  

- खुद लाल आसान पर लाल वस्त्र पहनकर बैठ जाएं.  

- घी का दीपक और चंदन की अगरबत्ती या धूप जलाएं.  

- चमेली तेल में घोलकर नारंगी सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाएं.  

- इसके बाद लाल फूल से पुष्पांजलि दें.  

- लड्डू या बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं.

- केले का भोग भी लगा सकते हैं.  

- दीपक से 9 बार घुमाकर आरती करें.  

- मन्त्र ॐ  मंगलमूर्ति  हनुमते नमः का जाप करें.

धन-दौलत पाने के लिए हनुमान जी की ख़ास पूजा कैसे करें-

- हनुमान पूजा कोई भी स्त्री पुरुष कर सकते हैं.  

- हनुमान जी पर जल चढ़ाने के बाद पंचामृत चढ़ाएं.  

Advertisement

- तिल के तेल में नारंगी सिंदूर घोलकर चढ़ाएं.  

- चमेली की खुश्बू या तेल चढ़ाएं.

- हनुमान जी को लाल पुष्प ही चढ़ाएं.  

- हनुमान जी को गुड़, गेहूं के आटा की रोटी और चूरमा का भोग लगाएं.

- मन्त्र श्री राम भक्ताय हनुमते नमः का जाप करें.

शत्रु परेशान करें तो हनुमान जयंती पर ये उपाय करें-

- हनुमान जी को 11 पीपल के पत्तों पर नारंगी और सिंदूर से राम-राम लिखकर चढ़ा दें.

- एक सूखे गोले को छेद करके उसमें शक्कर भरकर हनुमान जी को चढ़ाएं.

- हनुमान जी को 11 लडडू चढ़ा दें.  

- गुलाब की अगरबत्ती भी जला दें.

नौकरी में तरक्की देंगे हनुमान जी-

- हनुमान जी की रात को ख़ास पूजा करें.

- लाल कपड़े में एक पाव पीली सरसों की गठरी बनाएं.  

- बीच में दक्षिण मुंह करके हनुमान जी की तस्वीर रखें.  

- गठरी को हनुमान जी के सामने रखें.  

- हनुमान जी से नौकरी में तरक्की के लिए प्रार्थना करें.  

- तिल के तेल का दीपक और गुलाब की अगरबत्ती जलाएं.

- फिर लाल गुलाब का फूल, लाल सेब, बूंदी का प्रसाद दक्षिणा चढ़ाकर पूजा करें.  

- आरती कर प्रणाम करें.

- मन्त्र ॐ  हनुमते नमः जाप करें.  

Advertisement

- पीली सरसों थोड़ा अपनी ऑफिस में रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement