Advertisement

ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न, मिलेगी कष्टों से मुक्ति

शनिदेव की पूजा करने से कष्टों का निवारण होता है. अगर आप अपने जीवन में दुखों से घिरे हुए हैं तो करें शनिदेव का व्रत और पूजन.

शनिदेव शनिदेव
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

जीवन में ग्रहों का प्रभाव बहुत प्रबल माना जाता है और उस पर भी शनि ग्रह अशांत हो जाएं तो जीवन में कष्टों का आगमन शुरू हो जाता है. इसलिए शनि दोष से पीड़ित जातकों को शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनका पूजन और व्रत करना चाहिए. जानें, शनिवार व्रत की पूजन विधि, इस तरह पूजन से प्रसन्‍न होंगे शनिदेव.

Advertisement

शनि की टेढ़ी नजर से बचने के लिए करें ये उपाय

व्रत वाले दिन क्या करें.


-  ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नहा धोकर और साफ कपड़े पहनकर पीपल के वृक्ष पर जल अर्पण करें.

- लोहे से बनी शनि देवता की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं.

- फिर मूर्ति को चावलों से बनाए चौबीस दल के कमल पर स्थापित करें.

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व संपन्न, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

- इसके बाद काले तिल, फूल, धूप, काला वस्त्र व तेल आदि से पूजा करें.

- पूजन के दौरान शनि के दस नामों का उच्चारण करें- कोणस्थ, कृष्ण, पिप्पला, सौरि, यम, पिंगलो, रोद्रोतको, बभ्रु, मंद, शनैश्चर.

- पूजन के बाद पीपल के वृक्ष के तने पर सूत के धागे से सात परिक्रमा करें.

काबा में होने वाले इस नए निर्माण को लेकर चिंता में है लोग!

Advertisement

- इसके बाद शनिदेव का मंत्र पढ़ते हुए प्रार्थना करें.

शनैश्चर नमस्तुभ्यं नमस्ते त्वथ राहवे। केतवेअथ नमस्तुभ्यं सर्वशांतिप्रदो भव॥

कितने दिन तक करें पूजा

इसी तरह सात शनिवार तक व्रत करते हुए शनि के प्रकोप से सुरक्षा के लिए शनि मंत्र की समिधाओं में, राहु की कुदृष्टि से सुरक्षा के लिए दूर्वा की समिधा में, केतु से सुरक्षा के लिए केतु मंत्र में कुशा की समिधा में, कृष्ण जौ, काले तिल से 108 आहुति प्रत्येक के लिए देनी चाहिए. फिर अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार ब्राह्मणों को भोजन कराकर लौह वस्तु धन आदि का दान अवश्य करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement