Advertisement

जानें महाशि‍वरात्रि पर रात्रि पूजन का महत्व...

महाशिवरात्रि के दिन रात्रि पूजन का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो महाशि‍वरात्रि के दिन रात्रि पूजन दिन में की गई पूजा के मुकाबले कहीं ज्यादा फल देता है. जानिये कैसे करें रात की पूजा और क्या होते हैं लाभ...

रात्रि में करें माशि‍वरात्रि पर पूजन रात्रि में करें माशि‍वरात्रि पर पूजन

ईशान संहिता के अनुसार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को आधी रात के समय महादेव शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे, कई ग्रंथों में वर्णन मिलता है कि इसी दिन रात्रि में शिवजी का विवाह मां गौरा के साथ विधिविधान से हुआ था. इसलिए दुनियाभर में महाशिवरात्रि की पूरी रात चार प्रहर की पूजा की जाती है.

महाश‍िरात्र‍ि पर बन रहा महासंयोग, बदल सकती है किस्मत

Advertisement

पूजा का विधान
- महाशिवरात्री के दिन व्रत रखें
- रात्रि के चार प्रहर रुद्राभिषेक करें
- सुबह हवन करें
- हवन के बाद ब्राह्मण और गरीब को भोजन कराएं, फल, मिठाई, वस्त्र, अनाज दान करें
- इसके बाद व्रत का पारायण करें

महाशिवरात्रि में इस शुभ मुहूर्त में करें शिव पूजन

रुद्राभिषेक में किन सामग्रियों का प्रयोग अवश्य करें
सामग्री
- जल
- शहद
- दूध
- दही
- घी

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें शिव पूजन मिलेगा मनचाहा फल

- इत्र
- गुलाल, अबीर
- गन्ने का रस
- चीनी
- जनेऊ
- धतूरे का फूल, फल
- बेलपत्र

पति की लंबी आयु के लिए श‍िवरात्रि‍ के दिन जरूर करें ये 5 काम

चार प्रहर पूजा का मुहूर्त
- पहले प्रहर की पूजा- शाम 07:42 से 09:40 बजे तक
- दूसरे प्रहर की पूजा- रात 10:00 से 12:50 बजे तक
- तीसरे प्रहर की पूजा- रात 1:20 से 03:50 बजे तक
- चौथे प्रहर की पूजा- रात 04:10 से सुबह 05:30 बजे तक

Advertisement

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

चार प्रहर पूजा से मनोकाना होती है पूरी
महाशिवरात्री की रात में चारों प्रहरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से, विधिविधान से रुद्राभिषेक करने भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement