Advertisement

करवा चौ‍थ 2017:पूजा की थाल में जरूर रखें ये सामग्री

सुहागिनों का त्‍योहार करवा चौथ इस बार 8 अक्‍टूबर को है. आप करवा चौ‍थ कर रही हैं लेकिन यह मालूम नहीं है कि करवा चौथ की पूजा कैसे की जाती हैं और इसमें किन सामग्र‍ियों की आवश्‍यकता होती है, तो हम यहां उन जरूरी साम्रगियों की सूची दे रहे हैं. 

करवा चौथ करवा चौथ
वंदना भारती
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

सुहागिनों का त्‍योहार करवा चौथ इस बार 8 अक्‍टूबर को है. आप करवा चौ‍थ कर रही हैं लेकिन यह मालूम नहीं है कि करवा चौथ की पूजा कैसे की जाती हैं और इसमें किन सामग्र‍ियों की आवश्‍यकता होती है, तो हम यहां उन जरूरी साम्रगियों की सूची दे रहे हैं.  

करवा चौथ में प्रयुक्त होने वाली सामग्री:

1. व्रत के दिन प्रातः स्नानादि करने के पश्चात यह संकल्प बोलकर करवा चौथ व्रत का आरंभ करें.

Advertisement

2. पूरे दिन निर्जल रहें.

3. आठ पूरियों की अठावरी बनाएं. हलुवा बनाएं.

4. पीली मिट्टी से गौरी बनाएं और उनकी गोद में गणेशजी बनाकर बिठाएं. गौरी को चुनरी ओढ़ाएं. बिंदी आदि सुहाग सामग्री से गौरी का श्रृंगार करें.

5. जल से भरा हुआ लोटा रखें.

6. करवा में गेहूं और ढक्कन में शक्कर का बूरा भर दें. उसके ऊपर दक्षिणा रखें.

7. रोली से करवा पर स्वस्तिक बनाएं.

8. गौरी-गणेश की परंपरानुसार पूजा करें. पति की दीर्घायु की कामना करें.

9. करवा पर तेरह बिंदी रखें और गेहूं या चावल के तेरह दाने हाथ में लेकर करवा चौथ की कथा कहें या सुनें.

10. कथा सुनने के बाद करवा पर हाथ घुमाकर अपनी सासू जी के पैर छूकर आशीर्वाद लें और करवा उन्हें दे दें.

11. रात्रि में चन्द्रमा निकलने के बाद छलनी की ओट से उसे देखें और चन्द्रमा को अर्ध्य दें. इसके बाद पति से आशीर्वाद लें. उन्हें भोजन कराएं और स्वयं भी भोजन कर लें.

Advertisement

12. सास अपनी बहू को सरगी भेजती है. सरगी में मिठाई, फल, सेवइयां आदि होती है. इसका सेवन महिलाएं करवाचौथ के दिन सूर्य निकलने से पहले करती हैं.

13. अन्य व्रतों के समान करवा चौथ का भी उजमन किया जाता है. करवा चौथ के उजमन में एक थाल में तेरह जगह चार-चार पूड़ियां रखकर उनके ऊपर सूजी का हलुवा रखा जाता है. इसके ऊपर साड़ी-ब्लाउज और रुपये रखे जाते हैं. हाथ में रोली, चावल लेकर थाल में चारों ओर हाथ घुमाने के बाद यह बायना सास को दिया जाता है. तेरह सुहागिन स्त्रियों को भोजन कराने के बाद उनके माथे पर बिंदी लगाकर और सुहाग की वस्तुएं देकर विदा कर दिया जाता है.

करवा चौथ पूजन के लिए ये सामग्री जरूरी...

1. चंदन

2. शहद

3. अगरबत्ती

4. पुष्प

5. कच्चा दूध

6. शक्कर

7. शुद्ध घी

8. दही

9. मिठाई

10. गंगाजल

11. कुंकू

12. अक्षत (चावल)13. सिंदूर

14. मेहंदी

15. महावर

16. कंघा

17. बिंदी

18. चुनरी

19. चूड़ी

20. बिछुआ

21. मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन

22. दीपक

23. रुई

24. कपूर25. गेहूं

26. शक्कर का बूरा

27. हल्दी

28. पानी का लोटा

29. गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी

30. लकड़ी का आसन

31. चलनी

32. आठ पूरियों की अठावरी

Advertisement

33. हलुआ

34. दक्षिणा (दान) के लिए पैसे, इ‍त्यादि।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement