Advertisement

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें शिव पूजन मिलेगा मनचाहा फल

इस बार 24 फरवरी को महाशि‍वरात्रि पड़ रही है और इस दिन अगर भगवान शि‍व विधि‍वत पूजा की जाए तो भक्तों को मनचाहा फल जरूर मिलता है...

शि‍व पूजन शि‍व पूजन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

महाशिवरात्रि हिन्दुओं के बड़े त्योहार और व्रतों में से एक माना गया है. मान्यता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था. प्रलय की वेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं. इसीलिए इसे महाशिवरात्रि कहा गया है.

Advertisement

इस दिन शिव मंदिरों में भक्तों का भारी जमावड़ा देखा जा सकता है. इस बार 24 फरवरी को महाशि‍वरात्र‍ि मनाई जाएगी.

रुद्राभिषेक से प्रसन्न होते हैं शि‍व जी, हर मनोकामना कर देंगे पूरी

दो दिन मनाई जाएगी महाशि‍वरात्र‍ि
वैसे तो महाशि‍वरात्रि 24 फरवरी को पड़ रही है लेकिन त्रयोदशी तिथि पड़ने के कारण महाशिवरात्र‍ि का पूजन इस बार 25 फरवरी को किया जाएगा. 25 फरवरी को शनिवार को चतुर्दशी तिथि रात 9:20 तक रहेगी. इस कारण 24 की रात से 25 फरवरी तक महाशिवरात्र‍ि का पूजन किया जा सकेगा.

आइए जानें, कैसे करें इस दिन शिव पूजन और पाएं मनचाहा फल...

जानें, कौन सा फूल चढ़ाने से श‍ि‍व जी होते हैं प्रसन्न...

मेष: मेष राशि वालों को इस दिन धतूरा, बेर और गाजर शिव जी को चढ़ाने चाहिए. वृष: सफेद चावल, साबूदाना, शेरकंद और खीर चढ़ाकर वृष राशि वाले अपनी मनोकामना की अर्जी लगा सकते हैं.

Advertisement

मिथुन: मिथुन राशि के लोगों को शिव पूजन में धतूरा और बेलपत्र का उपयोग करना जरूरी है.

कर्क: कर्क राशि वाले सफेद चीजें भगवान शिव को अर्पित करें.

सिंह: बेर, संतरा और धतूरा सिंह राशि वालों को मनचाहा फल दिला सकता है.

कन्या: कन्या राशि वाले इस दिन पूजा में धतूरे के पत्ते, बेलपत्र और सफेद आक के फूल चढ़ाएं.

तुला: तुला राशि वाले सफेद चीजें भगवान शिव को अर्पित करें.

वृश्च‍िक: वृश्च‍िक राशि वाले शिव पूजन में धतूरा, बेर और सिंघाड़ा का जरूर चढ़ाएं.

धनु: धनु राशि वाले दूध और सफेद आक के पत्तों से शिव पूजन करें.

मकर: मकर राशि वाले इस दिन गंगाजल, इत्र और बेलपत्र शिव जी को अर्पित करें.

कुंभ: कुंभ राशि वाले धतूरे के फल या पत्तों और बेलपत्र से शिव पूजन करें.

मीन: मीन राशि वाले शिव पूजन में बेर, केला और मौसमी जरूर चढ़ाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement