Advertisement

महाश‍िवरात्र‍ि पर बन रहा असाधारण संयोग, बदल सकती है आपकी किस्मत

शुक्रवार 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महायोग बन रहा है. इस अवसर पर आपकी किस्मत भी चमक सकती है. जानिये कैसे...  

भगवान शि‍व शंकर भगवान शि‍व शंकर

हमारे धर्म ग्रंथों में ऐसा वर्णन मिलता है कि यदि कोई भी शुभ कार्य किसी विशेष शुभ मुहूर्त में किया जाए तो उससे मिलने वाला फल कई गुना बड़ जाता है. इस बार शिवरात्रि में शिवजी का पूजन विशेष मुहूर्त में करके हम सब भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

महाशिवरात्रि में इस शुभ मुहूर्त में करें शिव पूजन
पति की लंबी आयु के लिए श‍िवरात्रि‍ के दिन जरूर करें ये 5 काम

स्वार्थ सिद्ध योग में करें महापूजा

Advertisement

इस साल 24 फरवरी 2017 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस बार शिवरात्रि में स्वार्थ सिद्ध योग होने से ये शिवरात्रि शिवभक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विशेष योग में पूजन करना चाहिए. 24 फरवरी को रात्रि में 8 बजे से 11 बजे के बीच स्वार्थ सिद्ध योग में पूजा करने से महादेव की विशेष कृपा भक्तों को प्राप्त होगी.

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें शिव पूजन मिलेगा मनचाहा फल

महानिशीथकाल में शिवपूजन से दूर होंगे कष्ट

महानिशीथ काल यानी रात्रिमान का अष्टम मुहूर्त में रुद्राभिषेक करने से शिव जी भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और उन्हें सुख, समृद्धि प्रदान करते हैं.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

निशीथ काल में पूजा का मुहूर्त- रात 12.40 बजे से 1.03 बजे तक

Advertisement

महाशिवरात्रि के इस पावन मौके पर पूरे भक्ति भाव से पवित्र मन से विशेष योग में किया गया भोलेनाथ का पूजन हमारे जीवन को सुखमय बना सकता है. हमें जिंदगी में आगे बढ़ने की नई ऊर्जा प्रदान कर सकता है. इस अवसर का हम सब को लाभ उठाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement