Advertisement

Saraswati Mata Aarti: हर रोज करें सरस्वती माता की आरती, ज्ञान और विद्या की होगी प्राप्ति

Saraswati Mata Aarti: सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है क्योंकि वे पूरे संसार को ज्ञान और बुद्धि देती हैं. वे मन से मोह रूपी अंधकार को दूर करती हैं और गलत रास्ते पर चल रहे लोगों को प्रगति का रास्ता दिखाती हैं. मां सरस्वती की आरती श्रद्धा के साथ गाने पर कल्याण होता है.

सरस्वती माता की आरती सरस्वती माता की आरती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

Saraswati Mata Aarti: मां सरस्वती को हिंदू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक माना गया है. इनकी कृपा पाने के लिए संगीतज्ञ, छात्रों द्वारा इनकी वंदना की जाती है. सरस्वती मां को शारदा, शतरुपा, वीणावादिनी जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है. सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है क्योंकि वे पूरे संसार को ज्ञान और बुद्धि देती हैं. वे मन से मोह रूपी अंधकार को दूर करती हैं और गलत रास्ते पर चल रहे लोगों को प्रगति का रास्ता दिखाती हैं. मां सरस्वती की आरती श्रद्धा के साथ गाने पर कल्याण होता है. तो आइए पढ़ते हैं मां सरस्वती की आरती. 

Advertisement

मां सरस्वती का मंत्र

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना। 
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा पूजिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥

आरती

ऊं जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥

चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।
सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ जय…..

बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।
शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ जय…..

देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ जय…..

विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ जय…..

धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ जय…..

मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।
हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ जय…..

जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय…..

Advertisement

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।
सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय…..

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement