Advertisement

Sawan 2024: शिव और शक्ति का क्या है संबंध, जानें सावन में इनकी उपासना कैसे करें

Sawan 2024: सावन मास में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने का विशेष महत्व है. सावन 22 जुलाई से शुरू हो चुका है और 19 अगस्त दिन सोमवार तक रहेगा.

सावन 2024 सावन 2024
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

Sawan 2024: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना और भक्ति का विशेष महीना माना जाता है. 22 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने की 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगी. इस दौरान भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु विभिन्न व्रत, पूजा और अनुष्ठान करते हैं, जिसका एक खास नियम होता है.

Advertisement

सावन में माता पार्वती की भी उपासना की जाती है. माता पार्वती शिवजी की पत्नी हैं. मानव को हर काम में सफलता की शक्ति देवी पार्वती ही प्रदान करती हैं. भगवान शिव ने अर्धनारीश्वर स्वरूप में स्वयं शक्ति के महत्व को सिद्ध किया है. तो चलिए जानते हैं कि शिव और शक्ति का संबंध क्या है और सावन में इनकी उपासना कैसे करें. 

शिव और शक्ति का संबंध 

शिव इस सृष्टि के नियंत्रत हैं. जिस चीज से वह सृष्टि को नियंत्रित करते हैं उसे शक्ति कहते हैं. शिव और शक्ति के मिलन से ही परमात्मा या ईश्वर का सृजन होता है. शक्ति के उपासना शिव के साथ करना अत्यंत कल्याणकारी भी होता है. 

कब करें सावन में शक्ति की उपासना

1. विवाह के लिए शिव जी के साथ देवी की संयुक्त उपासना शीघ्र फलदायी होगी.

Advertisement

2. आर्थिक लाभ के लिए संपूर्ण शिव परिवार में देवी की उपासना कल्याणकारी मानी जाती है. 

3. वहीं, शत्रु बाधा शमन के लिए देवी के बगलामुखी स्वरूप की उपासना करनी चाहिए. 

4. रोजगार के लिए सावन में त्रिपुरसुंदरी देवी की उपासना करनी चाहिए. 

5. कारोबार में लाभ के लिए सावन में मां कमला की उपासना करनी चाहिए. 

कैसे करें सावन में देवी की पूजा

देवी को लाल फूल और शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें. इसके बाद देवी को दलवा और शिव जी को पंचामृत चढ़ाएं. अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए देवी यानी शक्ति से प्रार्थना जरूर करें. ये प्रयोग सावन की किसी भी रात्रि में करेंगे तो उत्तम होगा.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement