Advertisement

हनुमान जी की पूजा में महिलाएं ना करें ये 10 काम

हनुमान जी पूजा करने वाली महिलाएं इन 10 बातों का ध्यान जरूर रखें. पढ़ें, हनुमान जी की पूजा से संबंध‍ि‍त ऐसे कौन से 10 काम हैं, जिन्हें महिलाएं नहीं कर सकतीं.

हनुमान जी की पूजा करती महिला हनुमान जी की पूजा करती महिला
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

हनुमान जी की पूजा करने से सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं. उनके भक्त निर्भय हो जाते हैं. उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं होता.

हनुमान जी की पूजा पुरुष और महिलाएं दोनों ही कर सकते हैं और दोनों को समान रूप से बजरंगबली वरदान भी देते हैं. लेकिन पंडित विनोद मिश्र के बताया कि चुकी हनुमान जी अखण्ड ब्रह्मचारी व महायोगी भी हैं, इसलिए सबसे जरूरी है कि उनकी किसी भी तरह की उपासना में ब्रह्मचर्य व इंद्रिय संयम को अपनाया जाए.

Advertisement

जानिये श्रीहनुमानलला की आरती गाने से क्या होता है फायदा

कई नियम

पंडित विनोद मिश्र के अनुसार हालांकि महिलाओं और पुरुषों के पास हनुमान जी की पूजा का समान अधिकार है, लेकिन महिलाओं के लिए कई नियम हैं.

हनुमान जी महिलाओं को माता के समान मानते थे, इसलिए कोई स्त्री उनके सामने झुके, यह उन्हें नहीं भाता. उनकी पूजा में कई ऐसे कार्य हैं जो महिलाएं नहीं कर सकतीं...

ये हैं हनुमानजी के 15 अनूठे मंदिर...

 

हनुमान जी की पूजा में महिलाएं न करें ये काम

1. जनेऊ अर्पित न करें.

2. अपने हाथों से सिंदूर न चढ़ाएं.

3. बजरंग बाण का पाठ न करें.

4. हनुमान जी को आसन न दें.

5. चोला भी न चढ़ाएं.

मंगलवार व्रत कथा के पाठ से पूरी होगी मनोकामना

6. लंबे अनुष्ठान नहीं कर सकतीं.

Advertisement

7. रजस्वला होने पर हनुमान जी से संबंधित कोई भी कार्य नहीं कर सकतीं.

8. चरणपादुकाएं अर्पित न करें.

9. पंचामृत स्नान नहीं कराना चाहिए.

10. कपड़ों का जोड़ा समर्पित नहीं कर सकतीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement