Advertisement

पति की लंबी आयु के लिए श‍िवरात्रि‍ के दिन जरूर करें ये 5 काम

पत‍ि के लिए भगवान शंकर से दीर्घायु का वरदान चाहती हैं तो महाश‍िवरात्रि‍ पर ये 5 काम जरूर करें. जानिये कौन से हैं वो काम...

भगवान श‍िव की पूजा करती महिला भगवान श‍िव की पूजा करती महिला

महाश‍िवरात्रि‍ के दिन भगवान श‍िव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए यह दिन शादीशुदा जोड़ों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. खासतौर से अगर आप भगवान शंकर से अखंड सौभाग्य और पति की लम्बी उम्र का वरदान चाहती हैं तो महाश‍िवरात्रि‍ के दिन का दिन और भी खास हो जाता है.

ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के अनुसार भोलेनाथ से अखंड सौभाग्य का वरदान चाहती हैं तो महाश‍िवरात्रि‍ के दिन ये 5 काम जरूर करें...

Advertisement

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

1. श‍िवरात्रि‍ के दिन रखें व्रत
सुहागिनें श‍िवरात्रि‍ के दिन व्रत रखें तो भगवान शि‍वशंकर प्रसन्न होते हैं और उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं. व्रत के दौरान आप फल और दूध का सेवन कर सकती हैं.

महाशिवरात्रि में इस शुभ मुहूर्त में करें शिव पूजन

2. शि‍व जी का अभ‍िषेक करें
श‍िवरात्रि‍ के दिन श‍िव जी का अभ‍िषेक करने से भी भोलेनाथ खुश होते हैं. आप दूध, दही और जल से भगवान शंकर का अभ‍िषेक कर सकती हैं.

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें शिव पूजन मिलेगा मनचाहा फल

3. ऊँ नम: श‍िवाय का जाप करें
श‍िवरात्रि‍ के दिन ऊँ नम: श‍िवाय का जाप आपका जीवन सुखमय बना सकता है. पति की लम्बी आयु के लिए 5 माला जाप करें. आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

इस स्तुति से जल्द प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ...

Advertisement

4. रात को करें 4 पहर की पूजा
श‍िवरात्रि‍ में रात के पूजन का महत्व ज्यादा है. अगर आप दिन में पूजा नहीं कर पाती हैं तो भी आप रात के चार पहर शि‍व की पूजा कर सौभाग्यवती होने का वरदान पा सकती हैं.
- पहली पूजा रात्रि‍ 9-10 बजे से पहले करें.
- दूसरी पूजा रात्रि 11-12 से पहले
- तीसरी पूजा रात्र‍ि 1-2 बजे से पहले
- और चौथी पूजा रात्रि 3-4 बजे से पहले करें

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

5. ऐसे तोड़ें व्रत
25 फरवरी को व्रत तोड़ने से पहले गरीबों को भोजन कराएं. जो भी बनाएं प्रेम से साफ बर्तन में ख‍िलाएं. भगवान श‍िव को ऐसे लोग पसंद हैं, जो गरीबों की मदद करते हैं. आपको भोलेनाथ से सौभाग्य का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement