धन और संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं - माँ लक्ष्मी. माना जाता है समुद्र से इनका जन्म हुआ था, और इन्होंने श्री विष्णु से विवाह किया था. इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है साथ ही वैभव भी मिलता है. अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएँ तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष में शुक्र ग्रह से इनका सम्बन्ध जोड़ा जाता है. धन और संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं - माँ लक्ष्मी. माना जाता है समुद्र से इनका जन्म हुआ था, और इन्होंने श्री विष्णु से विवाह किया था. इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है साथ ही वैभव भी मिलता है. अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएँ तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष में शुक्र ग्रह से इनका सम्बन्ध जोड़ा जाता है. इस बीच कुछ उपाय करके आप भी धन की प्राप्ति कर सकते हैं हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करें. मां लक्ष्मी को लाल गुलाब और इत्र अर्पित करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. धन की कमी दूर करने की प्रार्थना करें.