ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे कि कौन-सा ग्रह है जो लक्ष्य निर्धारित करने में मदद करता है. दुनिया में ज्यादातर लोग अपना लक्ष्य ही निर्धारित नहीं कर पाते हैं. और सही दिशा में प्रयास न कर पाने की वजह से आगे नहीं बढ पाते हैं. यदि हम लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने के प्रयास बढा दें तो जीवन में काफी कुछ पाने में कामयाब हो सकते हैं. क्योंकि हम जैसा कर्म करते हैं वैसा फल हमें मिलता है. साथ ही आज जानिए शीघ्र विवाह के लिए करने होंगे कौन-से उपाय, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात करेंगे आपकी राशियों के राशिफल की.