यदि अचानक कोई संकट आ जाए, तो जानें क्या करें उपाय. पंडित प्रवीण मिश्र के अनुसार, भगवान का नाम लेने से व्यक्ति को हर तनाव और परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. इसलिए कुछ आसान सी पूजा विधि करके आप हमेशा के लिए भगवान की कृपा के पात्र बन सकते हैं. हनुमान जी का ध्यान करें, 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाल मिठाई का भोग हनुमान जी को लगाएं, 9 गरीबों को लाल मिठाई का दान करें.