Astro tips to get Government Job: ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाए. लेकिन कई बार तमाम योग्यताओं और प्रयासों के बावजूद भी कुछ लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती हैं. हो सकता है कि कुछ ग्रह-नक्षत्रों के चलते इसमें रुकावट आ रही हो. तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आज आपको बताने जा रहे हैं सरकारी नौकरी पाने के उपाय. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र की सलाह के मुताबिक, प्रतिदिन सुबह सूर्योदय से पहले उठे. स्नान करके भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. अपने पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग का प्रयोग ज्यादा करें. गायत्री मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें.