Astrological Tips: कहते हैं कि रोगमुक्त शरीर ही सबसे बड़ा धन है. लेकिन अगर ऐसा न हो तो इसके लिए भी आप सरल सा ज्योतिषीय उपाय करके रोगमुक्त शरीर पा सकते यहीं. हर बुधवार के दिन अपने वजन के बराबर हरा चारा गाय को खिलाएं. प्रतिदिन भगवान शिव के मंत्र नमः शिवाय का 108 बार जाप करें.