Astrological Tips: अगर आपके घर में भी नेगेटिव एनर्जी है तो क्या उपाय करें? पंडित प्रवीण मिश्र के मुताबिक, शुक्रवार के दिन पूरे घर की अच्छे तरीके से सफाई करें. टूटे-फूटे खराब सामान घर से हटा दें. सुगंधित धूप जलाकर पूरे घर में धुआं करें. शाम को घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें. खीर का भोग लक्ष्मी जी को लेकार 7 कन्याओं को प्रसाद बांटें.