Astro tips to get peace: ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे अघर में हो सुख-शांति की कमी तो करें ये उपाय. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र की सलाह के मुताबिक, घर के अंदर जितना अनुपयोगी सामान हो, जंग लगा समान हो उसे हटा दें. पूरा घर साफ रखें जहां लाइट ना हो वहां लाइट लगाएं. सुबह, शाम सुगंधित धूप जलाएं और भगवान विष्णु की आरती करें. ऐसा करने पर आपको लाभ प्राप्त होने लगेगा.