ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे मंगलदोष के बारे में. बताएंगे कि मांगलिक दोष या कुज दोष क्या है? मंगल दोष के प्रभाव क्या होते हैं. मंगल जीवन में कब सुखों में कमी करता है और पारिवारिक जीवन में कठिनाइयां आती हैं. मंगल के प्रभाव से कैसे वैवाहिक संबंधों में कठिनाई आती है. मंगल दोष का अशुभ प्रभाव कब ज्यादा होता है, मंगल दोष का अशुभ प्रभाव कब कम होता है. साथ ही आज का उपाय में जानेंगे कि यदि उन्नति नहीं हो रही हो या पिता से मतभेद रहता हो तो क्या करें.