हॉन्गकॉन्ग के माई पो नेचर रिजर्व (Mai Po Nature Reserve) में 24 आंखों वाली बेहद पारदर्शी जेलीफिश मिली है. यह दुनिया की सबसे जहरीली समुद्री जीव भी है. इस जेलीफिश की प्रजाति का नाम है ट्रिपेडालिया माइपोनेसिस (Tripedalia maiponesis). (सभी फोटोः हॉन्गकॉन्ग बैपटिस्ट यूनिवर्सिटी/गेटी)
यह बेहद छोटा और चौकोर डिब्बे जैसी जेलीफिश है. इसलिए इसे बॉक्स जेलीफिश भी बुला रहे हैं. इसके बारे में अभी तक वैज्ञानिकों को कुछ नहीं पता था. इसका शरीर पूरी तरह से पारदर्शी और रंगहीन है. इसके 12 सूंड़ हैं. इनकी वजह से ही वह तैरती है. इसकी स्पीड बाकी जेलीफिश की तुलना में ज्यादा है.
अन्य बॉक्स जेलीफिश की तरह यह जेलीफिश नहीं है. इसकी 24 आंखें हैं. लेकिन यह ऑस्ट्रेलियन बॉक्स जेलीफिश की तरह जहरीली है. हॉन्गकॉन्ग बैपटिस्ट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्यू जियानवेन कहते हैं कि इस जेलीफिश का पेट और सूंड़ अन्य जेलीफिश से अलग है. इनका जुड़ाव एक फ्लैट बोट पैडल के जरिए जुड़ा है.
इस जेलीफिश के चारों तरफ छह-छह आंखें होती है. यानी चार तरफ से छह-छह आंखें देखती हैं. इसका नाम माइ पो नेचर रिजर्व के नाम पर ट्रिपेडालिया माइपोनेसिस रखा गया है. इसके बारे में हाल ही जूलॉजिकल स्टडीज जर्नल में रिपोर्ट पब्लिश की गई है.
ऐसा पहली बार हुआ जब चीन के समुद्री इलाके में बॉक्स जेलीफिश मिली, वो भी इस तरह की. एकदम विचित्र, पारदर्शी और जहरीली. यह जेलीफिश सिर्फ आधा इंच लंबी है. यह छोटे श्रिंप आर्टेमिया को बेहोश कर सकती है. लेकिन इंसानों पर इसके जहर का असर क्या होगा. इसकी जांच वैज्ञानिकों ने नहीं की.
सबसे पहले इसके बारे में साल 2020 और 2022 में एक तालाब से लिए गए पानी से पता चला. उसमें इसे गाई वाई बोलते हैं. लेकिन इनकी संख्या बहुत ज्यादा होने पर इनकी खोज की गई. तब पता चला कि ये एक प्राकृतिक नहर के जरिए समुद्र से नदियों और तालाबों तक पहुंच जाते हैं.
बॉक्स जेलीफिश को आमतौर पर समुद्री वास्प भी कहते हैं. ये अपने शरीर के अंदर मौजूद कैनाल सिस्टम से समुद्री पानी का बहाव करते हैं. इसके जरिए ये अपने शरीर को स्वस्थ रखते हैं. ऑक्सीजन खींचते हैं. और तेजी से तैरते हैं. बॉक्स जेली समूह की ये तीसरी जेलीफिश प्रजाति है. जिसे ट्रिपेडालिया कहते हैं.
हर छह आंखों के समूह के बीच एक जोड़ी आंखों पर खास लेंस लगे होते हैं, जो तस्वीर बनाने का काम ककरते हैं. बाकी चार आंखें रोशनी को समझने के लिए लेंस की तरह काम करते हैं. ये छोटे कोपेपॉड्स का भोजन करते हैं. जो चीन के समुद्री इलाके में बहुतायत में पाए जाते हैं.