किसी भी नवजात शिशु की मानसिक और शारीरिक ग्रोथ के लिए मां के दूध को सर्वोत्तम माना गया है. हालांकि टेक्नोलॉजी इस स्तर पर आगे बढ़ चुकी है कि अब नवजात शिशुओं के लिए ब्रेस्ट मिल्क को साइंस लैब में तैयार करने का तरीका ईजाद कर लिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
बायोमिल्क नाम के एक स्टार्ट-अप ने महिलाओं की स्तन कोशिकाओं से दूध को तैयार करने में कामयाबी पाई है. इस कंपनी में ज्यादातर महिलाएं ही हैं. कंपनी का कहना है कि लैब में तैयार किए गए इस दूध में काफी हद तक वे सभी पौष्टिक तत्व हैं जो आमतौर पर ब्रेस्ट मिल्क में पाए जाते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
कंपनी का दावा है कि मैक्रोन्यूट्रिएंट प्रोफाइल के हिसाब से देखा जाए तो इसमें उन सभी प्रकार के प्रोटीन्स, कार्बोहाएड्रेट्स, फैटी एसिड्स और बायोएक्टिव लिपिड्स मौजूद हैं जो किसी भी मां के दूध में पाए जाते हैं. हालांकि दोनों ही दूध में एक अंतर एंटीबॉडीज का है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इस कंपनी की को-फाउंडर और चीफ साइंस ऑफिसर डॉक्टर लीला स्ट्रिकलैंड ने फोर्ब्स के साथ बातचीत में कहा कि एंटी बॉडी ना होने के बावजूद हमारे प्रोडक्ट का न्यूट्रिशिनल और बायोएक्टिव कंपोजिशन किसी भी और प्रॉडक्ट के मुकाबले ज्यादा है और ये ब्रेस्ट मिल्क से सबसे ज्यादा मिलता-जुलता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रॉडक्ट इम्युन डेवलेपमेंट, आंतों की परिपक्वता, माइक्रोबायोम की आबादी और दिमाग के विकास को जिस तरह से सपोर्ट करता है वैसा कोई भी प्रॉडक्ट नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम इस प्रॉडक्ट को अगले तीन सालों में मार्केट में उपलब्ध कराएं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
वरिष्ठ सेल बायोलॉजिस्ट डॉक्टर स्ट्रिकलैंड ने खुद अपने अनुभव के बाद ब्रेस्ट मिल्क के विकल्प पर काम करना शुरू किया था. दरअसल उनका बेटा प्रीमेच्योर पैदा हुआ था और इसके चलते वे उन्हें ब्रेस्ट मिल्क मुहैया नहीं करा पा रही थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2013 में एक लैब में स्तन कोशिकाओं को तैयार करना शुरू किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इसके बाद उन्होंने साल 2019 में खाद्य वैज्ञानिक मिशेल एगर के साथ मिलकर एक स्टार्टअप की शुरुआत की थी. इस कंपनी के फाउंडर्स का कहना है कि उनका मकसद ब्रेस्टफीडिंग को खत्म करना नहीं है बल्कि अपने प्रॉडक्ट के सहारे वे महिलाओं को विकल्प मुहैया कराना चाहते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इस कंपनी की साइट पर लिखा था कि हमारा मानना है कि किसी भी बच्चे की देखभाल के लिए सिर्फ एक तरीका सही नहीं हो सकता है और हर किसी को अपनी फैमिली के फायदे के लिए सबसे बेहतर फैसले लेने का अधिकार होना चाहिए. हम इस प्रॉडक्ट के सहारे लोगों को ज्यादा विकल्प मुहैया कराना चाहते हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)