अमेरिका में UFO देख जाने की घटनाओं को लेकर देश के खुफिया एजेंसी के प्रमुख टेंशन में हैं. क्या ये किसी बड़े खतरे का संकेत है या फिर पड़ोसी देशों द्वारा की जाने वाली जासूसी का कोई नया तरीका. वेबसाइट द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अभी तक कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला है, जिससे ये साबित हो सके कि ये UFO एलियन से जुड़े हुए हैं. हालांकि, इस मामले में अभी और जांच की आवश्यकता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
अमेरिका में पिछले दो दशकों में 120 बार रहस्यमयी यूएफओ देखे गए हैं. इन घटनाओं को लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चिंता जाहिर करते हुए साफ कहा है कि इस मामले में गंभीरता लाने की जरूरत है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
हालांकि अधिकारियों का ये भी मानना है कि रूस या चीन द्वारा जिस तरह हाइपरसोनिक तकनीक में प्रगति की जा रही है और नए प्रयोग किए जा रहा हैं, उससे ये भी आशंका है कि कुछ हवाई घटनाएं इन नई तकनीक से प्रेरित हो सकती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
अधिकारियों का कहना है कि यदि वे विदेशी विमान साबित होते हैं तो यह संकेत है कि हाइपरसोनिक तकनीक में अन्य देशों के शोध ने अमेरिकी सैन्य विकास से "बहुत आगे" बढ़ा दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
हालांकि 25 जून तक कांग्रेस को जारी की जाने वाली अमेरिकी सरकार की एक बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट से पहले जो विवरण सामने आया है. उस विवरण में वरिष्ठ अधिकारियों ने निष्कर्षों की अस्पष्टता को स्वीकार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
साफ शब्दों में समझें तो रिपोर्ट की अस्पष्टता का मतलब है कि सरकार निश्चित रूप से उन सिद्धांतों को खारिज करने में असमर्थ थी कि अज्ञात घटना प्रकृति में अलौकिक हो सकती हैं. रिपोर्ट में स्पष्ट है कि पायलटों ने विदेशी अंतरिक्ष यान को देखा होगा, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे साबित हो सके कि ये रहस्यमयी वस्तुएं एलियन से जुड़ी थीं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
सीनेटर मार्को रुबियो ने कहा कि सरकारी रिपोर्ट उड़ने वाली रहस्यमयी वस्तुएं को देखने के अमेरिकी प्रयास की शुरुआत होनी चाहिए. यूएफओ का दिखना और उसके बारे में पता न चल पाना एक बड़ा कलंक है. इसलिए इनकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी रिपोर्ट उस प्रक्रिया में एक कदम है, लेकिन यह आखिरी नहीं होगी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में UFO देखे जाने की खबरों को आंशिक रूप से सार्वजनिक किया था. उड़ने वाली रहस्यमयी वस्तुएं किसी भी देश की टेंशन इसलिए भी बढ़ा देती हैं, क्योंकि ये किसी अन्य देश की ओर से भेजे गए जासूसी यान भी हो सकते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)