Advertisement

साइंस न्यूज़

तुर्की में मौजूद 2500 साल पुराना पांच मंजिले का अंडरग्राउंड शहर, यहां रह सकते हैं 20 हजार लोग

aajtak.in
  • नेवेशीर,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • 1/7

तुर्की (Turkey) के नेवेशीर प्रांत में एक देरिनकुयू (Derinkuyu) शहर है. शहर जमीन के ऊपर भी है और नीचे भी. जिसे देरिनकुयू अंडरग्राउंड सिटी कहा जाता है. यह करीब 2500 साल पुराना है. अंडरग्राउंड शहर की गहराई कहीं पर 85 फीट है, तो कहीं पर 280 फीट. (फोटोः AFP)

  • 2/7

इस अंडरग्राउंड शहर में सैकड़ों सीढ़ियां, गुफाएं, अंदर बड़े हॉल. रहने और सोने के लिए जगह मौजूद है. तुर्की में खोजा गया यह सबसे बड़ा अंडरग्राउंड शहर है. यह पूरा अंडरग्राउंड शहर मल्टी-लेवल है. इस शहर में 20 हजार लोग अब भी रह सकते हैं. (फोटोः गेटी)

  • 3/7

इस अंडरग्राउंड शहर की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसके हर लेवल को दूसरे लेयर से अलग करने के लिए बंद कर सकते हैं. इसे बंद करने के लिए दरवाजे नहीं हैं. गोलाकार पत्थरों को गिराकर फ्लोर या लेवल को बंद कर सकते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/7

देरिनकुयू शहर के अंदर जटिल सरंचनाएं हैं. जैसे- शराब या तेल रखने की जगहें, अस्तबल, स्टोरेज रूम्स, पूजा घर आदि. इस शहर का दूसरा लोवल जो है उसमें बड़े-बड़े हॉल हैं. कुछ को फिर से बना दिया गया है. कुछ पुरानी स्थिति में ही रखे गए हैं. (फोटोः गेटी)

  • 5/7

इस शहर के तीसरे और चौथे लेवल में ज्यादातर सीढ़ियां हैं, जो पहले और दूसरे लेवल की पांचवें लेवल से कनेक्ट करते हैं. पांचवें लेवल पर क्रूसीफॉर्म चर्च है. यहां एक 180 फीट गहरा शाफ्ट भी है. जो किसी कुएं जैसा लगता है. इसी शाफ्ट से पानी जमा करते थे. अंडरग्राउंड शहर और ऊपर के शहर के लिए. (फोटोः गेटी)

  • 6/7

माना जाता है कि इसे 7-8 ईसा पूर्व में फ्रिजियंस साम्राज्य के समय बनाया गया था. फ्रिजियंस की भाषा तब खत्म हो गई जब रोमन आए. इसके बाद ग्रीक साम्राज्य आते-आते सब खत्म हो गए. अब ये ईसाई बन चुके हैं. ये गुफाएं इसलिए बनाई गई थीं ताकि मुस्लिम-अरबियों को बचाया जा सके. क्योंकि 780-1180 एडी में अरब-बाइजैन्टाइन युद्ध हुआ था. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/7

नेवेशील प्रांत में सिर्फ इकलौता यही एक शहर नहीं है. वहां पर और भी अंडरग्राउंड शहर है. लेकिन देरिनकुयू ही सबसे खूबसूरत, रहस्यमयी और गहरा है. इसलिए यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement