Advertisement

साइंस न्यूज़

ठंडे फ्रिज से गर्म गीजर में बदल रहा आर्कटिक... 3 साल में खत्म हो जाएगी बर्फ, डरावनी स्टडी

आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • 1/9

आर्कटिक महासागर से पहला आइस फ्री डे साल 2027 में होने की आशंका जताई जा रही है. यह स्टडी हाल ही में सामने आई है. आर्कटिक की बर्फ अप्रत्याशित दर से पिघल रही है. हर दस साल में 12 फीसदी की दर से. 

  • 2/9

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले तीन साल में इस इलाके से बर्फ लगभग खत्म हो जाएगी. हालांकि इंसान अगर थोड़ा सुधार लाए तो ये काम 9 से 20 साल में होगा. यह स्टडी हाल ही में नेचर कम्यूनिकेशन में पब्लिश हुई है.

  • 3/9

ये स्टडी करने वाली साइंटिस्ट और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर की क्लाइमेटोलॉजिस्ट एलेक्जेंड्रा जान ने कहा कि आर्कटिक में मौसम बहुत ड्रामेटिक तरीके से बदल रहा है. ये हमें चेतावनी दे रहा है. इससे पूरी दुनिया पर असर पड़ेगा. 

Advertisement
  • 4/9

ग्रीनहाउस गैसों के ज्यादा उत्सर्जन की वजह से आर्कटिक की बर्फ तेजी से पिघल रही है. जबकि यह साल भर बर्फ से ढका रहता था. इस इलाके की स्टडी 1979 से लगातार हो रही है. सैटेलाइट डेटा के आधार पर आंकड़े जमा किए जाते रहे हैं. 

  • 5/9

दुनिया में समुद्री बर्फ काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इससे समुद्र की हवा का तापमान, समुद्री जीव-जंतु, लहरें, करेंट्स का संतुलन बनता है. अगर ये गर्म हो गई तो इस इलाके में अनचाही बारिश और तूफान का खतरा रहेगा. इनकी वजह से ही पूरी दुनिया के समंदर में पोषक तत्वों का ट्रांसफर होता है. 

  • 6/9

समंदर में मौजूद बर्फ से सूरज की रोशनी भी परावर्तित होती है. यानी रिफ्लेक्ट होती है. इसे अल्बीडो इफेक्ट कहते हैं. एक बार बर्फ खत्म होगी तो समंदर ज्यादा रोशनी सोखेगा. इससे हमारा ग्रह गर्म होगा. आर्कटिक महासागर रेफ्रिजरेटर से गीजर बन जाएगा. यह बाकी दुनिया से चार गुना ज्यादा तेजी से गर्म हो रहा है. 

Advertisement
  • 7/9

इतना गर्म होने की वजह से आर्कटिक की बर्फ खत्म हो रही है. 1979 से 1992 के बीच आर्कटिक में 68.5 लाख वर्ग किलोमीटर तक बर्फ फैली थी. जो अब घटकर 42.8 लाख वर्ग किलोमीटर तक रह गई है.

  • 8/9

जिस हिसाब से गर्मी बढ़ रही है. ग्लोबल वॉर्मिंग हो रही है, उस हिसाब से भविष्य में घटकर मात्र 3 लाख वर्ग किलोमीटर तक ही रह जाएगी. यानी इसे बर्फ-मुक्त इलाका घोषित कर दिया जाएगा. 

  • 9/9

वैज्ञानिकों ने इस स्टडी के लिए 11 तरह के अलग-अलग मॉडल्स और 366 सिमुलेशन किए, तब जाकर यह निष्कर्ष निकाला की आर्कटिक की हालत खराब होती जा रही है. तीन से छह साल में बर्फ पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement