Advertisement

साइंस न्यूज़

Cyclone Haikui in China: तूफान हैकुई ने कर दी चीन की हालत पस्त, Photos में देखिए बर्बादी

aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • 1/6

दक्षिणी चीन में चक्रवाती तूफान हैकुई (Haikui) की वजह से लोगों की हालत खराब हो गई है. स्कूल, दफ्तर, बाजार सब बंद हैं. सबवे और सड़कें पानी में डूब गए हैं. हैकुई तूफान ने इस इलाके में लगातार तीन दिन तक बारिश की. (फोटोः गेटी)

  • 2/6

गुआंगडोंग प्रांत में सैकड़ों उड़ानें रद्द हो गई थीं. हालांकि अब तूफान चीन के सबसे रईस प्रांत गुआंगडोंग से आगे बढ़कर यह फुजियान प्रांत की ओर बढ़ गया है. इन दोनों राज्यों में इस तूफान की वजह से 5744 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/6

गुआंगडोंग की राजधानी गुआंगझोउ के बायून एयरपोर्ट पर 316 उड़ानें रद्द हुईं. 271 देरी से उड़ी. शेनझेन बाओन एयरपोर्ट से 176 उड़ानें रद्द हुई है. आधी से ज्यादा फ्लाइट देरी से उड़ीं. तेज बारिश की वजह से नदियां खतरनाक स्तर से ऊपर बह रही हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/6

तांग्सी प्रांत और कुछ गांवों में भयानक नुकसान हुआ है. 350 से ज्यादा बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को दूसरी जगह भेजा गया है. अब चीन के मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि तूफान फुजियान से पहले मध्य और पूर्वी गुआंगडोंग, जियांशी प्रांत के दक्षिणी इलाके, हुनान प्रांत के दक्षिणी इलाके और गुआंग्शी इलाके के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में तेज बारिश करेगा. इसका असर हैनान द्वीप पर भी पड़ सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/6

हफ्ते के अंत तक इस तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना नहीं दिख रही है. प्रशासन ने गुइलिन, लाईबिन, गुईगांग और वुझोऊ शहरों में आपदा आने की चेतावनी जारी की है. क्योंकि ये शहर पहाड़ी इलाकों में बसे हैं. (फोटोः एपी)

  • 6/6

अभी शुक्रवार से रविवार तक कई इलाकों में तूफान की वजह से तेज बारिश होने की आशंका है. पिछले तीन दिनों में फुजियान प्रांत में 10 हजार हेक्टेयर इलाके में खेती खत्म हो गई है. यहां पर 12 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. इससे पहले तूफान डोकसुरी ने इस साल जुलाई में आफत मचाई थी. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement