Advertisement

साइंस न्यूज़

50 करोड़ में बिक गया सबसे खतरनाक T.Rex डायनासोर का कंकाल

aajtak.in
  • ज्यूरिख,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • 1/7

6.5 से 6.7 करोड़ साल पुराने दुनिया के सबसे खतरनाक डायनासोर का कंकाल 6.1 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 50 करोड़ रुपए में बिक गया. इस कंकाल का नाम है ट्रिनिटी. डायनासोरों के जमाने में टाइरैनोसॉरस रेक्स (T. Rex) सबसे खतरनाक शिकारी डायनासोर था. (सभी फोटोः AFP)

  • 2/7

इसके पूरे कंकाल का नाम ट्रिनिटी इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसे पूरा बनाने में तीन अलग-अलग टी. रेक्स डायनासोर के कंकालों का इस्तेमाल किया गया है. इसे बेचने के लिए एक अमेरिकी नागरिक ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में मौजूद कोलर नीलामी घर को दिया था. इसे एक निजी यूरोपियन कलेक्टर ने खरीदा है. 

  • 3/7

नीलामीकर्ता सिरिल कोलर ने कहा कि पहली बार दुनिया में तीसरी बार इतनी बेहतरीन स्थिति में किसी T. Rex का कंकाल बिका है. स्विट्जरलैंड में कोलर सबसे बड़ा नीलामी घर है. नीलामीघर ने करीब तीन हफ्ते ट्रिनिटी कंकाल का प्रदर्शन किया. इस दौरान 30 हजार से ज्यादा लोग इसे देखने आए. ज्यादातर बच्चे. 

Advertisement
  • 4/7

ट्रिनिटी कंकाल की लंबाई 11.6 मीटर है. ऊंचाई करीब 4 मीटर हैं. जबकि चौड़ाई 2.65 मीटर है. आधे से ज्यादा कंकाल असली हैं. लेकिन कुछ को प्लास्टर और इपोक्सी रेसिन कास्ट से बनाई गई हैं. इसे तीन डायनासोर की 293 हड्डियों को मिलाकर बनया गया है.  

  • 5/7

इन डायनासोरों को साल 2008 से लेकर 2013 के बीच अमेरिका के मोंटाना और व्योमिंग में खोजा गया था. इन स्थानों पर दो अलग-अलग तरह के टाइरैनोसॉरस रेक्स कंकालों को खोजा गया था. वह भी अलग-अलग समय के. इससे पहले 1997 में सू नाम का डायनासोर बेंचा गया था. उसकी कीमत 70 करोड़ थी. 

  • 6/7

2020 में टी. रेक्स का सबसे महंगा कंकाल बिका था. इसे क्रिस्टीज नीलामीघर ने 31.8 मिलियन डॉलर्स यानी 261 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत पर बेचा था. ट्रिनिटी का आधे से ज्यादा कंकाल तीन टी.रेक्स डायनासोरों के कंकालों से मिला है. बाकी हिस्से को एक्सपर्ट ने मिलकर बनाया है. ताकि कंकाल पूरा हो सके. इसलिए इसकी कीमत कम है.

Advertisement
  • 7/7

वर्टिब्रेट पैलियोंटोलॉजिस्ट थॉमस होल्ट्ज ने कहा कि इस तरह की नीलामी नहीं होनी चाहिए. ये कोई कलाकृति नहीं हैं. ये इतिहास हैं. इस तरह के व्यापार से हम अपने स्पेसिमेन को खतरे में डाल देते हैं. इससे प्राचीन वस्तुओं को नुकसान पहुंचता है. 

Advertisement
Advertisement