Advertisement

साइंस न्यूज़

फिनलैंड में पारा माइनस 40 पर... तापमान नापने के दोनों पैरामीटर फैरेनहाइट और सेल्सियस एक लेवल पर

आजतक साइंस डेस्क
  • हेलसिंकी,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 1/9

Finland और Sweden में 3 जनवरी 2024 को सबसे ज्यादा ठंडी थी. तापमान ऐसी जगह जाकर सेट हो गया कि तापमान नापने के दोनों पैरामीटर्स एक ही लेवल पर पहुंच गए. यानी माइनस 40 डिग्री सेल्सियस और माइनस 40 फैरेनहाइट. (फोटोः एपी)

  • 2/9

यूरोप के उत्तरी इलाके वाले नॉर्डिक देशों में इस समय ऐसे ही हालात है. स्वीडन में तापमान माइनस 41.6 डिग्री सेल्सियस यानी माइनस 42.8 फैरेनहाइट दर्ज किया गया. सर्दी और बर्फ ने नॉर्डिक इलाकों में यातायात बाधित कर दिया है. (फोटोः एपी)

  • 3/9

नॉर्वे के प्रमुख हाइवे बंद हैं. समंदर और नदियों में चलने वाली बोट्स रुक गई हैं, क्योंकि ज्यादातर जलस्रोत जम चुके हैं. स्वीडन के ट्रेन ऑपरेट्रस ने भी उत्तरी आर्कटिक इलाके में संचालन बंद कर दिया है. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
  • 4/9

स्वीडन में सबसे कम तापमान उसके उत्तरी इलाके में बसे गांव Nikkalukokta में दर्ज किया गया. तापमान माइनस 41.6 डिग्री सेल्सियस था. यहां पर सामी समुदाय के आदिवासी लोग रहते हैं. (फोटोः एएफपी)

  • 5/9

स्वीडन के मौसम विज्ञानी निल्स होल्विस्ट ने कहा यह इस सर्दियों का अब तक का सबसे ठंडा दिन था. तापमान में अभी और गिरावट होने की आशंका है. खासतौर से उत्तरी इलाके में. (फोटोः एएफपी)

  • 6/9

उत्तरी स्वीडन में कई इलाकों में माइनस 30 डिग्री सेल्सियस यानी माइनस 22 फैरेनहाइट तापमान दर्ज किया गया. मध्य और दक्षिणी स्वीडन में बर्फबारी हो रही है और बेहद सर्द हवाएं चल रही हैं. (फोटोः एपी)

Advertisement
  • 7/9

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में तापमान माइनस 15 और माइनस 20 डिग्री सेल्सियस के बीच मौजूद है. यानी जीरो फैरेनहाइट. दक्षिणी नॉर्वे के आर्देनल कस्बे में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. क्योंकि सड़कों से बर्फ हटाना मुश्किल हो रहा है. (फोटोः एपी)

  • 8/9

फिनलैंड के उत्तर-पश्चिमी कस्बे Ylivieska में तापमान माइनस 37.8 डिग्री सेल्सियस यानी माइनस 36 फैरेनहाइट हो चुका है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि यहां भी तापमान एक हफ्ते में माइनस 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. (फोटोः एएफपी)

  • 9/9

नदियों और समंदर के रास्ते एक जगह से दूसरी जगह यातायात पहुंचाने वाली फेरी सर्विस बंद कर दी गई है. जैसे नॉर्वे से डेनमार्क जाने वाली फेरी सर्विस बंद है. डेनमार्क की सड़कों पर तो इतनी ज्यादा बर्फ है कि यातायात पूरी तरह से बाधित हो रखी है. (फोटोः एपी) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement