Advertisement

साइंस न्यूज़

California में बाढ़ का कहर, सड़कों पर बड़े गड्ढे, चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़... देखें Photos

aajtak.in
  • सैक्रामेंटो,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
California Flooding
  • 1/8

कैलिफोर्निया के चैट्सवर्थ में सड़क में सिंकहोल बन गया. जिससे दो कारें उसमें गिर पड़ी. अचानक बने गड्ढे से कारों का संतुलन हो गया और वो उसमें गिर गईं. घायलों को रेस्क्यू किया गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है.  (फोटोः रॉयटर्स)

California Flooding
  • 2/8

सांता बारबरा इलाके में कीचड़ के बाढ़ की चेतावनी जारी की गई थी. इसलिए लोग घर खाली कर रहे हैं. 23 वर्षीय मैक्स बार्नेट कार के सहारे सड़क पर जमा तूफानी बारिश के पानी में सर्फिंग कर रहे हैं. कार चला रहे हैं 23 वर्षीय राइली जॉन्सन. (फोटोः रॉयटर्स)

California Flooding
  • 3/8

लॉस एंजिल्स में बहने वाली द लॉस एंजिल्स नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वह किनारों पर लगे पेड़ों तक पहुंच गई है. धार और बहाव काफी तेज है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/8

सैक्रामेंटो में तेज हवा की वजह से बड़ा सा पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से बिजली सप्लाई बाधित हो गई. ऐसे पूरे कैलिफोर्निया में कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं. सैक्रामेंटो में ही पेड़ के नीचे आने से एक बेघर महिला की मौत हो गई. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/8

सांता बारबरा में बाढ़ के पानी में डूबी एक सड़क के पास खड़े लोग. अग्निशमन और रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को बाढ़ वाले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. सैक्रामेंटो नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/8

तूफान की वजह से टूटा हुआ बिजली का खंभा, बिखरे हुए तार तबाही का मंजर दिखा रहे हैं. छोटे-मोटे पेड़ तो बीच में से ही टूटकर अलग हो गए हैं.  (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/8

बाढ़ में बहकर आई लोगों की चीजें, जिसमें बच्चों की साइकिल और खिलौने भी हैं. ये पेड़-पौधों के साथ बहकर एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंच गए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 8/8

सड़क निर्माण कंपनी कालट्रांस का कर्मचारी सड़क के किनारों की निगरानी कर रहा है, जो पानी के तेज बहाव की वजह से बह गया. लॉस गैटोस के पास मौजूद सैंता क्रूज माउंटेन के आसपास की सड़कें बह गई हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement