Advertisement

साइंस न्यूज़

स्पेस में दिखा 'Godzilla', साइंटिस्ट कह रहे अंतरिक्ष की छिपकली

aajtak.in
  • सैक्रामेंटो,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
Godzilla nebula space lizard
  • 1/8

जो तस्वीर आप देख रहे हैं, उसमें आपको अंतरिक्ष के गैस और धूल के सिवा कुछ दिख रहा है क्या? ये हरे रंग के बादल आपके दिमाग में कौन सी तस्वीर बना रहे हैं- मेंढक, मगरमच्छ, घोस्टबस्टर. लेकिन एक वैज्ञानिक ऐसे हैं जिन्होंने इन बादलों में गॉडजिला (Godzilla) को देखा है. (फोटोः NASA)

Godzilla nebula space lizard
  • 2/8

धरती पर कई बार बादलों में लोग विभिन्न प्रकार की आकृतियां देखते हैं. इसे पैरीडोलिया (Pareidolia) कहते हैं. गॉडजिला नेबुला (Godzilla Nebula) अंतरिक्ष में मौजूद किसी छिपकली की तरह दिखती है. लेकिन असल में इस जगह पर कई अंतरिक्षतीय वस्तु (Space Objects) हैं, जो एकसाथ देखने पर गॉडजिला जैसे आभास कराते हैं. (फोटोः NASA)

  • 3/8

NASA के स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप (Spitzer Space Telescope) में काम करने वाले Caltech (California Institute of Technology) के एस्ट्रोनॉमर रॉबर्ट हर्ट ने बताया कि मैंने तो अंतरिक्ष की छिपकली खोज ली है. उन्होंने ही इस तस्वीर में गॉडजिला को खोजा और उसकी आकृति बनाई. रॉबर्ट हर्ट अंतरिक्ष में टेलिस्कोप से देखकर फोटो और पेंटिंग्स बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी इस काम में दक्षता है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/8

हर्ट ने अपने बयान में कहा कि मैं टेलिस्कोप से किसी शैतान या मॉन्सटर को नहीं खोज रहा था. मैं अचानक से उस इलाके में टेलिस्कोप के जरिए देखने लगा, मुझे कुछ रंगीन बादल, गैस और धूल दिखाई दे रही थी. मैंने टेलिस्कोप को जूम करके भी नहीं देखा. कई बार आप किसी इलाके की फोटो को इस तरह से क्रॉप करते हैं कि वहां पर आपको आकृतियां दिखने लगती हैं. वो तो सिर्फ आंखें और मुंह थे जो मुझे इशारा कर रहे थे, जिसके बाद मैंने बाकी शरीर बना दिया. (फोटोः गेटी)

  • 5/8

गॉडजिला नेबुला (Godzilla Nebula) को अब स्पिट्जर आर्टिस्ट्रोनॉमी वेब एप में शामिल किया गया है. यहां पर लोग अपनी सोच के अनुसार इस तस्वीर के ऊपर आकृतियां बना सकते हैं. स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप जनवरी 2020 में रिटायर हो गया. लेकिन 17 साल काम करने के दौरान उसने वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष विज्ञानियों के लिए लाखों तस्वीरें छोड़ दी हैं, जिसपर रिसर्च चलता रहता है. (फोटोः गेटी)

  • 6/8

स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप ब्रह्मांड की तस्वीर लेने के लिए इंफ्रारेड की मदद लेता था, ताकि तस्वीर स्पष्ट आए. क्योंकि इंसान की आंखें वो नहीं देख सकतीं, जो एक इंफ्रारेड कैमरा देख सकता है. इस कैमरे की मदद से ही देखने पर गॉडजिला नेबुला (Godzilla Nebula) नजर आया था. जिसके चारों तरफ गैस और धूल की गुबार थी. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/8

नासा के मुताबिक तारे हमेशा नीले और हरे रंग का इंफ्रारेड तरंगों को छोड़ते हैं. हरा रंग धूल और ऑर्गेनिक हाइड्रोकार्बन मॉलिक्यूल्स को दर्शाता है. इनमें मौजूद लाल रंग वो धूल होते हैं जो किसी तारे, अंतरिक्षीय वस्तु के विस्फोट या सुपरनोवा का विस्फोट की वजह से गर्म हो जाते हैं.  (फोटोः गेटी)

  • 8/8

गॉडजिला नेबुला (Godzilla Nebula) सैगिटैरियस नक्षत्र में मिला है. यहां पर तारे गॉडजिला की आंखें बना रहे हैं. नाक और आंखें हमारी आकाशगंगा में ही है. हालांकि धरती से इसकी दूरी नहीं मापी गई है. इसके पंजे W33 इलाके तक फैले हैं, जहां पर वैज्ञानिकों ने कोई शोध नहीं किया है. अंतरिक्ष में ऐसे कई नेबुला को देखा गया है- जैसे स्कल एंड बोन, घोस्टली कैसियोपिया, स्कल लाइक ग्लोइंग फेस, दिल के आकार का नेबुला. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement