Advertisement

साइंस न्यूज़

डूबती, गोते लगाती चेन्नई... हर साल बारिश में यही हाल, अचानक क्यों हुई बिन मौसम बरसात?

आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • 1/7

चेन्नई में फिर भयानक बारिश हुई. जिसकी वजह से पूरे शहर में छुट्टी घोषित कर दी गई. स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए. कई इलाकों में कमर तक पानी भरा हुआ है. चेन्नई और उसके आसपास चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर में भी भयानक बारिश हुई है. (फोटोः AFP)

  • 2/7

चेन्नई के मौसम विभाग ने कहा कि अभी तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में उत्तर-पूर्वी मॉनसून का असर दिख रहा है. बंगाल की खाड़ी के निचले हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से ये भयानक बारिश हो रही है. जबकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जा चुका है. (फोटोः AFP)

  • 3/7

17 अक्तूबर तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ऐसे ही मौसम रहने की आशंका है. क्योंकि यहां पर वायुमंडल के नीचे काफी ज्यादा डिप्रेशन है. यह मौसम धीरे-धीरे तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से की तरफ बढ़ रहा है. इसका असर पुड्डुचेरी और आंध्र प्रदेश पर भी हो रहा है. (फोटोः AFP)

Advertisement
  • 4/7

चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में 16 अक्तूबर को छुट्टी कर दी गई है. तमिलनाडु SDRF ने इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं. ताकि लोगों को राहत कैंप, भोजन, खाना, आदि की डिटेल जानकारी मिल सके. 

  • 5/7

NDRF की तीन टीम पुड्डुचेरी में पहुंच चुकी है. भयानक बारिश और जलजमाव की वजह से चेन्नई में कई जगहों पर ट्रैफिक रुक गया है. रेलवे ट्रैक्स डूब गए हैं. बस रूट बंद हो गये हैं. लोगों ने कैब और ऑटोरिक्शा वालों को हजारों रुपए देकर यात्रा पूरी की है. 
 

  • 6/7

चेन्नई सेंट्रल में ट्रेन सर्विस पूरी तरह से बाधित है. जिसकी वजह से पांच ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. मौसम विभाग द्वारा 16 और 17 अक्तूबर के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इस शहर का ड्रेनेज सिस्टम भी खराब है.

Advertisement
  • 7/7

हर बार बारिश में इसकी हालत खराब हो जाती है. बचावकर्मियों ने बोट्स और नाव निकाल ली है, ताकि लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकाला जा सके. अरमबक्कम और कोयमबेडु इलाके के बीच और आसपास कमर तक पानी जमा है. 

Advertisement
Advertisement