कैलिफोर्निया में इस समय तेज बारिश की वजह से भयानक बाढ़ आई है. तटीय शहर सैन क्लेमेंट में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से बड़ा इलाका खाली हो गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. घर-दफ्तर-मॉल खाली पड़े हैं. (सभी फोटोः AFP/AP/Reuters)
सैन क्लेमेंट के क्लिफ बीच पर एक घर के पिछले हिस्से की तस्वीर वायरल हो रही है. यहां पर एक शानदार बंगले के पीछे स्वीमिंग पूल बना है. जिससे सटी हुई जमीन भूस्खलन की वजह से नीचे की ओर ढह गया है. पूल की नींव दिख रही है.
ड्रोन से ली गई तस्वीरों से इस हादसे का भयावह नजारा सामने आ रहा है. स्वीमिंग पूल के आसपास लगे फर्नीचर और गमले आदि सब भूस्खलन की वजह से नीचे तट की तरफ गिर गए. स्वीमिंग पूल भी अब क्लिफ के किनारे लटका हुआ दिख रहा है.
हालांकि इस घर में अब कोई है नहीं लेकिन आसपास के इलाके का नजारा अच्छा नहीं है. आमतौर पर इस इलाके में सूखा रहता है. पिछले दो दशकों से कैलिफोर्निया सूखे से जूझ रहा था. जंगलों में आग लग रही थी. तापमान की वजह से घरों में आग लग जाती थी.
इस बार काफी बारिश हुई. जिससे पूरे कैलिफोर्निया का पश्चिमी तटीय इलाका भीग चुका है. असल में डूबा हुआ है. दक्षिणी कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी बारिश की वजह से घरों और सड़कों पर धंसने और क्षतिग्रस्त होने का खतरा बरकरार है.
इस हफ्ते कैलिफोर्निया के ऊपर 11वीं बार वायुमंडलीय नदी (Atmospheric River) बनी है. जिससे कैलिफोर्निया में काफी ज्यादा बारिश हो रही है. वो भी लगातार. इतनी बारिश है कि बाढ़ आ गई है कई इलाकों में.
बाढ़ और बारिश की वजह से बिजली की सप्लाई बंद है. नदियां खतरें के निशान से ऊपर बह रही हैं. मिट्टी खिसक रही है. भूस्खलन से तटीय इलाकों पर बने क्लिफ टूट-टूटकर नीचे गिर रहे हैं. जिसकी वजह से उनके ऊपर बने घर और इमारतें गिर रही हैं.
अभी इतने से राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते फिर तेज तूफान के साथ बारिश होने की आशंका है. इसलिए लोग खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास करें. खतरनाक जगहों से दूर रहें.