Israel की मिलिट्री ताकत की वजह से उसे दुनिया के ताकतवर देशों में माना जाता है. 20,770 वर्ग किलोमीटर वाले देश की 273 किलोमीटर लंबी तटीय सीमा है. 1068 किलोमीटर की सीमाएं अन्य देशों से शेयर करता है. 20 हजार से ज्यादा वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले देश की आबादी 89.14 लाख है. (फोटोः AFP)
इजरायल के पास कुल मिलिट्री पर्सनल 6.46 लाख से ज्यादा हैं. 1.73 लाख सैनिक किसी भी समय जंग के लिए तैयार रहते हैं. इसके अलावा 4.65 लाख सैनिक रिजर्व में हैं. 8000 से ज्यादा सैनिकों वाली पैरामिलिट्री फोर्स है. इजरायल के पास 89 हजार वायुसैनिक, 2 लाख थल सैनिक और 20 हजार नौसैनिक हैं. (फोटोः गेटी)
अगर हवाई ताकत की बात करें तो इजरायल के पास कुल 601 एयरक्राफ्ट्स हैं. जिनमें से 481 किसी भी समय तैयार रहते हैं. 241 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 193 फाइटर जेट किसी भी समय दुश्मन पर हमला करने के लिए रेडी रहते हैं. अटैक टाइप जेट 26 हैं. स्पेशल मिशन के लिए 23 विमानों में 18 किसी भी समय तैयार रहते हैं. (फोटोः गेटी)
इजरायल के पास कुल 126 हेलिकॉप्टर हैं. जिनमें से 101 किसी भी समय रेडी रहते हैं. वहीं 48 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 38 उड़ान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. 2200 से ज्यादा टैंक्स हैं. 1760 हमेशा रेडी रहते हैं. कुल मिलाकर 56,290 गाड़ियां हैं, जिनमें से 45 हजार से ज्यादा हर समय इस्तेमाल होती रहती हैं. (फोटोः गेटी)
650 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, इनमें से 520 सीमाओं पर तैनात रहती है. टोड आर्टिलरी यानी खींचकर ले जाने वाले तोप 300 हैं, 240 तोप हमेशा तैयार रहते हैं. MLRS यानी मल्टीपल लॉन्चर रॉकेट ऑर्टिलरी 300 है. 240 से इस समय गाजा पर हमला किया जा रहा है. नौसेना के पास 67 जहाज हैं. एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है. (फोटोः AFP)
इजरायल की नौसेना के पास 7 कॉर्वेट, 5 पनडुब्बी और 45 पेट्रोल वेसल हैं. एयरक्राफ्ट कैरियर की कमी अमेरिका पूरी कर देता है. इजरायल की जो आबादी है. उसमें से 31.11 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें किसी भी समय मिलिट्री सर्विस में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा 1.24 लाख से ज्यादा लोग मिलिट्री में शामिल होने वाली उम्र में पहुंच गए हैं. (फोटोः गेटी)
अगर ग्लोबल एयर पावर की बात करें तो इस साल जो टॉप टेन देश में इजरायल शामिल है. नंबर से दस तक - ये हैं- अमेरिकी एयरफोर्स, अमेरिकी नौसेना, रूसी एयरफोर्स, अमेरिकी आर्मी एविएशन, अमेरिकी मरीन कॉर्प्स, भारतीय वायु सेना, चीन की एयरफोर्स, जापानी वायुसेना, इजरायली एयरफोर्स और फ्रांस एयरफोर्स. (फोटोः गेटी)
इजरायल के पास हवाई हमले को रोकने के लिए अपनी बनाई हुई रक्षा प्रणाली आयरन डोम (Iron Dome) है. इसमें काउंटर रॉकेट आर्टिलरी और मोर्टार के साथ कम दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम हैं. 2011 से लगातार यह देश की सुरक्षा के लिए तैनात है. अभी तक 10 बैटरी बनी हैं. 15 और बनाने की योजना है. (फोटोः AFP)
आयरन डोम में लगे रॉकेट्स 90 किलोग्राम वजनी होते हैं. लंबाई 9.8 फीट होती है. इनकी गति काफी मारक होती है. ये मैक 2.2 की गति से दुश्मन के मिसाइल या रॉकेट पर हमला करते हैं. यानी 2716 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति. इसकी दो बैटरी होती हैं. तीन लॉन्चर वाली और चार लॉन्चर वाली. सभी में 20 इंटरसेप्टर होते हैं. (फोटोः गेटी)