Advertisement

साइंस न्यूज़

Jeff Bezos बनाएंगे अपना स्पेस स्टेशन Orbital Reef, होगा ये काम...

aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • 1/10

उद्योगपति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपना स्पेस स्टेशन बनाने जा रहे हैं. यह एक कॉमर्शियल स्पेस स्टेशन होगा, जहां पर लोग पैसे देकर कुछ दिन छुट्टियां मना सकते हैं. इस स्पेस स्टेशन का नाम है ऑर्बिटल रीफ (Orbital Reef). जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) ने 25 अक्टूबर 2021 को यह घोषणा की. (फोटोः गेटी)

  • 2/10

ब्लू ओरिजिन कंपनी का कहना है कि उनके वैज्ञानिक इस स्पेस स्टेशन को जल्द बना लेंगे. इस दशक के दूसरे हिस्से में यानी साल 2025 के बाद बोइंग के विमान में बैठकर लोग इस स्पेस स्टेशन की यात्रा पर जा सकेंगे. इस स्पेस स्टेशन को बनाने के लिए ब्लू ओरिजिन के साथ बोइंग (Boeing), सिएरा स्पेस (Sierra Space), रेडवायर स्पेस (Redwire Space), जेनेसिस इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस (Genesis Engineering Solutions) और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (Arizona State University) शामिल हैं. (फोटोः ट्विटर/Orbital Reef)

  • 3/10

ऑर्बिटल रीफ (Orbital Reef) का दो तरह से उपयोग किया जाएगा. पहला पर्यटन और दूसरा व्यवसाय. ब्लू ओरिजिन और सिएरा स्पेस ने कहा कि इस स्पेस स्टेशन का उपयोग मिश्रित होगा. यहां पर ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े किए जाएंगे जो आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दें. साथ ही अंतरिक्ष में नए बाजार खोलने का मौका प्रदान करें. (फोटोः ट्विटर/Orbital Reef)

Advertisement
  • 4/10

दोनों कंपनियों ने कहा कि इस स्पेस स्टेशन में सिर्फ एस्ट्रोनॉट्स ही नहीं जाएंगे. बल्कि हाइटेक कंपनियों के लोग, स्वतंत्र देश के लोग, स्पेस प्रोग्राम वाले लोग, मीडिया, पर्यटन कंपनियां, स्पेस एजेंसी के लोग, भविष्य में निवेश करने वाले लोग या कोई अन्य जिसे कंपनी चुने वो सभी लोग इस स्पेस स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं. सिएरा नेवादा कंपनी ने अप्रैल में ही अपना स्पेस स्टेशन बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह नहीं बताया था कि वह यह काम किसके साथ करेगी. जिसका खुलासा अभी हुआ है. (फोटोः एपी)

  • 5/10

जुलाई में ब्लू ओरिजिन ने अंतरिक्ष पर्यटन के क्षेत्र में कदम रखा. पहली उड़ान में जेफ बेजोस और तीन अन्य लोगों ने अंतरिक्ष की सीमा को छूकर यात्रा पूरी की. इस महीने के शुरुआत में जेफ बेजोस ने स्टार ट्रेक में कैप्टन जेम्स कर्क का किरदार निभाने वाले 90 वर्षीय विलियम शैटनर को अंतरिक्ष की यात्रा कराई. जिसके बाद विलियम अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए. (फोटोः गेटी)

  • 6/10

ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) ने कहा कि ऑर्बिटल रीफ (Orbital Reef) स्पेस स्टेशन धरती की निचली कक्षा (Low Earth Orbit) में रहेगा. इसके बनते ही अंतरिक्ष में इंसानी गतिविधियों को एक नई दिशा और आयाम मिलेगा. इस स्पेस स्टेशन पर लोग अपना दफ्तर खोल सकेंगे. अंतरिक्ष में अपना नया एड्रेस बना सकेंगे. इस स्पेस स्टेशन पर सिर्फ रिसर्च ही नहीं होगा, बल्कि इंडस्ट्रियल, इंटरनेशनल और कॉमर्शियल कस्टमर्स को भी सुविधाएं मिलेंगी. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/10

सिएरा स्पेस कंपनी की प्रेसिडेंट और तीन बार अंतरिक्ष की यात्रा कर चुकी नासा की पूर्व एस्ट्रोनॉट डॉ. जैनेट कवांडी ने कहा कि सिएरा स्पेस कंपनी लोगों को स्पेस स्टेशन तक ड्रीम चेसर स्पेस प्लेन (Dream Chaser Space Plane) से लेकर जाएगी. वहां से यात्रियों को लेकर धरती पर वापस आएगी. ऑर्बिटल रीफ (Orbital Reef) स्पेस स्टेशन पर लगे LIFE मॉड्यूल में लोग रिसर्च कर सकेंगे. घूमने जा सकेंगे और किसी भी तरह का उत्पादन कर सकेंगे. (फोटोः ट्विटर/Orbital Reef)

  • 8/10

ब्लू ओरिजिन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ब्रेंट शेरवुड ने कहा कि इससे अंतरिक्ष यात्राओं का खर्च कम होगा. क्योंकि स्पेस कंपनियों के बीच प्रतियोगिता के चलते अंतरिक्ष में आने-जाने, सामान ले जाने-ले आने, स्पेस हैबिटेशन, यंत्रों के रखरखाव और स्पेस ऑपरेशन का खर्चा कम होगा. साथ ही हम अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) की मदद भी कर सकते हैं. साथ ही ऑर्बिटल रीफ पर हरियाली लगाने की कोशिश भी करेंगे. (फोटोः ट्विटर/Orbital Reef)

  • 9/10

जेनेसिस इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस के प्रोग्राम मैनेजर ब्रांड ग्रिफिन ने कहा कि हम इस स्पेस स्टेशन से सिंगल पर्सन स्पेसक्राफ्ट भी लॉन्च कर सकेंगे. यानी एक आदमी स्पेसक्राफ्ट में बैठकर स्पेस स्टेशन के बाहर अंतरिक्ष में चहलकदमी भी कर सकेगा. इसका आइडिया भी ब्लू ओरिजिन के जेफ बेजोस की तरफ से आया था, जिसे हमारी कंपनी पूरा करेगी. हम एक खास तरह का स्पेसक्राफ्ट बनाएंगे, जिसे कोई साधारण स्पेस टूरिस्ट भी चला सके. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 10/10

ऑर्बिटल रीफ (Orbital Reef) में कई तरह के काम होने की उम्मीद जताई जा रही है. जितनी कंपनियां इसे मिलकर बना रही हैं, वो सभी अलग-अलग तरह के कामों में माहिर हैं. सब एकसाथ मिलकर अगर इस स्पेस स्टेशन को बनाने में सफल होती हैं तो साल 2025 के बाद 2030 तक धरती का कोई भी इंसान इस स्पेस स्टेशन की यात्रा कर सकता है, बशर्ते वह इसका किराया दे सके. हालांकि, कंपनी ने किराए को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement