दुनिया के सबसे रईस आदमी, अमेजन कंपनी के CEO और स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अगले महीने 20 जुलाई को अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे. उन्होंने इस बात की घोषणा खुद की है. जेफ बेजोस ने कहा कि उनका अंतरिक्ष में जाने का सपना पांच साल की उम्र से था. खैर...उनकी ये इच्छा पूरी हो सकती है अगर मौसम ने साथ दिया तो. वरना इसमें थोड़ी देरी हो सकती है. जेफ बेजोस के साथ उनके भाई मार्क बेजोस भी इस यात्रा में शामिल होंगे. (फोटोःरॉयटर्स)
जेफ बेजोस सबसे रईस आदमी हैं. उनके पास 187 बिलियन डॉलर्स यानी 13.66 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. वो चाहें तो धरती के किसी भी कोने में जा सकते हैं. लेकिन अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने के लिए शरीर का फिट होना, स्पेस्क्राफ्ट के बारे में पूरी जानकारी होना, उसे उड़ाना, इमरजैंसी लैंडिंग आदि सारी तकनीकी जानकारियां होनी चाहिए. इसका मतलब ये है कि जेफ बेजोस पिछले कुछ दिनों से या तो इन चीजों की चुपचाप ट्रेनिंग ले रहे थे. क्योंकि इसकी ट्रेनिंग में काफी ज्यादा समय लगता है. (फोटोः गेटी)
जेफ बेजोस अपनी अंतरिक्ष की यात्रा ब्लू ओरिजिन कंपनी द्वारा बनाए गए नए रॉकेट कैप्सूल न्यू शेफर्ड (New Shepherd) में करेंगे. यह इतना ताकतवर कैप्सूल है कि यह धरती की कक्षा खुद ही पार कर सकता है. इतनी ताकत अभी तक Elon Musk के ड्रैगन कैप्सूल या वर्जिन गैलेक्टिक के पीयर्स ब्रॉसनन के रॉकेट पावर्ड प्लेन में भी नहीं है जो खुद धरती की कक्षा को पार कर ले. इसलिए जेफ बेजोस यहां पर इन दोनों प्रतियोगियों से एक कदम आगे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के रॉकेट कैप्सूल न्यू शेफर्ड में छह लोग बैठ सकते हैं. यह 59 फीट ऊंचा रॉकेट है. इसे धरती से अंतरिक्ष में पहुंचने में 11 मिनट का समय लगेगा. यानी जमीन से करीब 96 किलोमीटर ऊपर. जेफ बेजोस ने बताया कि छह साल की कड़ी मेहनत और रिसर्च के बाद यह सफलता हासिल हुई है. ब्लू ओरिजिन कंपनी ने मई महीने में इसकी घोषणा की थी कि वह न्यू शेफर्ड कैप्सूल में लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा पर ले जाएगा. (फोटोःब्लू ओरिजिन)
ब्लू ओरिजिन कंपनी ने कहा कि वो हर सीट का टिकट लगाएगा. यानी अंतरिक्ष की यात्रा के लिए पैसे देने होंगे. लेकिन कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया कि एक सीट की कितनी कीमत हो सकती है. हालांकि, अंदाजा ये है कि एक सीट के टिकट की कीमत की शुरुआत 2.8 मिलियन डॉलर्स यानी 20.38 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है. इसके लिए महीने भर पहले से नीलामी शुरू होने वाली थी. हो सकता है कि कंपनी चुपचाप इसकी नीलामी कर रही हो. लेकिन इसका खुलासा नहीं किया गया है. (फोटोः रॉयटर्स)
ब्लू ओरिजिन कंपनी जेफ बेजोस ने साल 2000 में शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने दर्जनों टेस्ट फ्लाइट करवाए. ये सारे टेस्ट टेक्सास से करीब 100 किलोमीटर दूर ग्रामीण इलाके मार्फा में किए गए हैं. बेजोस ने 1994 में अमेजन की शुरुआत की थी. तब यह सिर्फ ऑनलाइन बुकसेलर कंपनी थी. जिसके लिए उन्होंने माता-पिता से 2.50 लाख डॉलर्स उधार लिए थे. यानी 1.81 करोड़ रुपये. धीरे-धीरे यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई. (फोटोः गेटी)
जेफ बेजोस के पास आज अमेजन वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स, एमजीएम जैसी कंपनियां है. यहां तक कि इनके ग्राहकों की सूची में अमेरिकी जासूसी संस्था CIA भी है. इसके अलावा रिवियन नाम की इलेक्ट्रिक कंपनी में भी बेजोस का बड़ा शेयर है. जेफ बेजोस को दुनिया ने तब जाना जब 1999 में टाइम मैगजीन ने उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर की उपाधि दी. इसके बाद यह भी कहा गया कि वह अमेजन कंपनी का 1 बिलियन डॉलर्स यानी 7281 करोड़ रुपये का शेयर हर साल ब्लू ओरिजिन में लगा रहे हैं. ताकि रॉकेट्स और कैप्सूल बनाए जा सकें. (फोटोः ब्लू ओरिजिन)
20 जुलाई से 15 दिन पहले यानी 5 जुलाई को जेफ बेजोस अमेजन के CEO के पद से रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह अमेजन वेब सर्विसेज के CEO एंडी जेसी लेंगे. अच्छी बात ये है कि पिछले साल मई के महीने में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने चंद्रमा की यात्रा के लिए तीन कंपनियों को चुना था. इसमें स्पेसएक्स, ब्लू ओरिजिन और डायनेटिक्स शामिल हैं. ब्लू ओरिजिन इस डील की प्राथमिक कैंडिडेट हैं. इसकी टीम में लॉकहीड मार्टिन, नॉर्थोप ग्रुम्मेन और ड्रेपर हैं. चांद पर जाने वाला इनका लैंडर तीन स्टेज का होगा. इसमें बीई-7 क्रायोजेनिक इंजल लगा होगा. लॉकहीड क्रू केबिन बनाएगा. नॉर्थोप ग्रुमेन कार्गो और फ्यूल मॉडल और ड्रेपर नाम की कंपनी गाइडेंस, नेविगेशन, कंट्रोल्स और एवियोनिक्स बनाएगा. (फोटोः ब्लू ओरिजिन)
आपको बता दें कि जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन एक नया रॉकेट भी बना रही है, जिसका नाम है न्यू ग्लेन (New Glenn). जिसे लेकर कंपनी का मानना है कि इसका उपयोग अमेरिकी सरकार और व्यावसायिक कंपनियां सैटेलाइट्स को कक्षा में जाने के लिए कर सकती है. संभवतः इस रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष की गहराइयों में यात्रा भी की जा सकती है. ब्लू ओरिजिन की उम्मीद है कि उसे साल 2024 में नासा के चांद पर जाने वाले मिशन में भी हिस्सा लेने को मिलेगा. हालांकि अभी इस मिशन में नासा ने सिर्फ SpaceX को चुना है. (फोटोः ब्लू ओरिजिन)
NASA ने कहा था कि ब्लू ओरिजिन हमेशा से चंद्रमा या अन्य मिशन के लिए कड़ा प्रतियोगी है. वह कभी भी अपनी दावेदारी कर सकता है. जेफ बेजोस ने ब्लू ओरिजिन को लेकर कहा था कि यह मेरी जिंदगी का सबसे जरूरी और बड़ा काम है. हालांकि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि वो कभी अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे. लेकिन पिछले कुछ महीनों से जेफ बेजोस की व्यस्तताएं और सार्वजनिक रूप से दिखने की कमी ये बताता है कि वो स्पेस ट्रैवल की ट्रेनिंग ले रहे होंगे. (फोटोः ब्लू ओरिजिन)
जेफ बेजोस कहते हैं कि मैं अंतरिक्ष में इसलिए रुचि रखता हूं क्योंकि यह बचपन से मुझे उत्साहित करता है. बेजोस ने 2016 में आई स्टारट्रेक बेयॉन्ड फिल्म में एक कैमियो रोल भी किया था. अब अगर अंतरिक्ष की यात्रा नहीं करता तो यह मेरे पूरे जीवन की उत्सुकता और उत्साह को खत्म कर देगा. (फोटोः रॉयटर्स)