अमेरिका के शिकागो में मौजूद लेक मिशिगन अब जम चुकी है. लाइट हाउस से बर्फ लटकती दिख रही है. पूरे अमेरिका में तापमान माइनस के नीचे चल रहा है. अब तक सर्दी और इससे जुड़े हादसों में 43 लोगों को मौत हो चुकी है. (सभी फोटोः AP)
आर्कटिक ब्लास्ट की वजह से आये तूफान ने पूरे अमेरिका को सफेद चादर में ढंक दिया है. हजारों-लाखों लोगों के घरों में बिजली की सप्लाई नहीं है. मिशिगन लेक के ऊपर से सी-स्मोक (Sea Smoke) निकलता दिखाई दे रहा है.
सी स्मोक तब बनता है जब ठंडी हवा गर्म पानी से टकराती है. ऐसे में इन दोनों के बीच की सीमा में भाप बनने लगता है. जब ये भाप ऊपर उठता है तब कोहरे जैसी स्थिति पैदा होती है. अमेरिका के कई राज्य इस समय कांप रहे हैं.
अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस ने 26 राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. उत्तरी डकोटा से लेकर फ्लोरिडा तक बेहद सर्द हवाएं चलने की उम्मीद है. बर्फबारी होगी. अभी सर्दी खत्म नहीं हुई है, अगले कुछ दिनों में यह और तीव्र होगी.
टेनेसी में 14 लोगों की मौत हुई है. ओरेगॉन में तीन लोग मारे गए हैं. कुल मिलाकर 9 राज्यों में 43 लोगों की मौत हुई है. ज्यादा बर्फ की वजह से कई जगहों पर हादसे हो रहे हैं. सैकड़ों उड़ानों को रद्द किया गया है, या फिर देरी से जा रही हैं.
नेशनल वेदर सर्विस ने कहा है कि अगले 24 घंटे में मैदानी इलाकों और मिसिसिप्पी घाटी में ठंडी हवाओं का तेज झोंका आने वाला है. इसकी वजह वीकेंड पर दक्षिण-पूर्वी इलाके में भयानक बर्फबारी और सर्दी देखने को मिल सकती है.
एक्यूवेदर ने कहा है कि अभी अमेरिका में कम से कम दो और बर्फीले तूफान आने वाले हैं. जिनकी वजह से 18 राज्यों के 11.5 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं. अभी अमेरिका में सबसे ठंडे दिन नहीं आए हैं. वो बहुत जल्द आएंगे.
वहीं प्रशांत महासागर से सटे उत्तर-पश्चिम के राज्यों में मौजूद पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा ओरेगॉन और वॉशिंगटन के तटों पर फ्लैश फ्लड की स्थिति बन सकती है. इसलिए तैयारी रखें.