Advertisement

साइंस न्यूज़

जम गया Canada, दो साल बाद खुला नहर में बना दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक

आजतक साइंस डेस्क
  • ओटावा,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/8

कनाडा में दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक फिर से आम लोगों के लिए खुल गया है. नेशनल कैपिटल कमीशन (NCC) ने कहा है यह दो साल बाद इस बार खोला गया है. सबसे पहले यह रिंक 50 साल पहले खोला गया था. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/8

यह 7.8 किलोमीटर लंबी स्केटिंग रिंक रिड्यू कैनाल स्केटवे (Rideau Canal Skateway) पर बनी है. यह एक नहर है, जो सर्दियों में जम जाती है. वह भी इतनी सख्त हो जाती है कि इस पर आप बेहतरीन स्केटिंग कर सकते हैं. (फोटोः एपी)

  • 3/8

कनाडा की राजधानी ओटावा में मौजूद इस नहर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट (UNESCO World Heritage Site) का दर्जा मिला हुआ है. कितनी भी भयानक सर्दी क्यों न हो, लेकिन स्केटिंग के चहेते यहां जरूर आते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/8

इसके पहले दो वर्षों तक यह नहर स्केटिंग के लिए खोली नहीं गई थी. क्योंकि यहां पर पर्याप्त मात्रा में बर्फ नहीं जमी थी. NCC ने कहा कि बढ़ते तापमान की वजह से पिछले दो साल सही बर्फ नहीं जम पाई, इसलिए स्केटिंग नहीं हुई. (फोटोः एपी)

  • 5/8

फिलहाल प्रिटोरिया ब्रिज और बैंक स्ट्रीट के बीच 1.9 किलोमीटर लंबा स्केटिंग रिंक खोला गया है. यहां पर 12 इंच मोटी बर्फ जमी है. नियमों के अनुसार यह तभी रिंक तभी खोली जाती है जब 10 से 14 दिन ऐसा ही तापमान बना रहता है. (फोटोः एपी)

  • 6/8

साथ ही यह भी देखा जाता है कि तापमान लगातार माइनस 20 डिग्री सेल्सियस से माइनस 10 डिग्री सेल्सियस के बीच हो. इस बार यह दोनों स्थितियां बर्फ जमाने और एक छोटे सेक्शन को खोलने के लिए सही बनी हुईं थी, इसलिए खोला गया. (फोटोः एपी)

Advertisement
  • 7/8

NCC के मुताबिक अभी अगले 40 दिनों तक यहां पर स्केटिंग करने को मिल सकता है. एनसीसी और स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ कनाडा की टीम क्लाइमेट चेंज की वजह से आने वाले खतरों पर भी नजर रख रही है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 8/8

स्केटिंग रिंक पर कोई हादसा न हो, लोग तय जगह पर ही स्केटिंग करे इसका ख्याल रखा जा रहा है. वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है. ताकि वह यह नजर रख सकें कि कहीं पर बर्फ कमजोर तो नहीं हो रही है. ऐसा होते स्केटिंग रोक दिया जाएगा. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement