पहली बार 'ब्रह्मांड के शैतानों' का नक्शा बनाया गया है. असल में जर्मनी के ताकतवर एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ने पहली बार ब्रह्मांड में मौजूद सभी ब्लैक होल्स को एक नक्शे में उतारा है. ऐसा माना जा रहा है कि यह ब्रह्मांड की अब तक की पूरी तस्वीर है. जिसमें ब्लैक होल्स और न्यूट्रॉन स्टार्स को दिखाया गया है. इस टेलिस्कोप की मदद से पिछले दो साल में खोजे गए 30 लाख नए अंतरिक्षीय वस्तुओं को भी शामिल किया गया है. (फोटोः जेरेमी सैंडर्स)
जर्मनी के एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ईरोसिटा (eROSITA Space Observatory) ने यह नक्शा बनाने के लिए तस्वीरें और डेटा जुटाए हैं. ईरोसिटा को साल 2019 में लॉन्च किया गया था. यह दुनिया का पहला अंतरिक्ष आधारित एक्स-रे टेलिस्कोप है, जो पूरे आसमान की तस्वीर लेने में सक्षम है. यह रूस और जर्मनी के संयुक्त मिशन स्पेक्ट्रम-रोएंटजेन-गामा का हिस्सा है. यह लैरेंज प्वाइंट 2 पर सेट है. जो कि धरती और सूरज के बीच स्थित पांच सबसे सुरक्षित और स्थिर हिस्सों में से आता है. (फोटोः जेरेमी सैंडर्स/एसरा बुलबुल)
लैरेंज प्वाइंट धरती और सूरज के बीच का वो स्थान होता है जहां पर दोनों ग्रहों के बीच गुरुत्वाकर्षण शक्ति का संतुलन बनता है. इस जगह से एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ईरोसिटा (eROSITA Space Observatory) को पूरा अंतरिक्ष दिखाई देता है. जिसमें लगा ताकतवर एक्स-रे पहचानने वाला यंत्र अंतरिक्ष से आने वाली एक्स-रे किरणों को पकड़ता है. (फोटोःगेटी)
जर्मनी स्थित मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल फिजिक्स और एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ईरोसिटा (eROSITA Space Observatory) के वैज्ञानिकों की टीम ने पिछले महीने इस टेलिस्कोप से मिले डेटा का पहला सेट रिलीज किया. ताकि दुनिया भर के वैज्ञानिक इन आंकड़ों, तस्वीरों और दस्तावेजों के सहारे अंतरिक्ष की गहराइयों की समझ को बढ़ा सकें. (फोटोःगेटी)
एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ईरोसिटा (eROSITA Space Observatory) ने कई खुलासे किए हैं. कई शानदार खोज की हैं. हाल ही में इसने अपनी आकाशगंगा (Milky Way) में बहुत बड़े-बड़े एक्स-रे बबल्स (X-Ray Bubbles) की खोज की थी. इसके अलावा अंतरिक्ष में मौजूद डार्क एनर्जी के बंटवारे सहित कई रहस्यों को समझने में वैज्ञानिकों की मदद की है. (फोटोःगेटी)
एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ईरोसिटा (eROSITA Space Observatory) मिशन की चीफ साइंटिस्ट आंद्रिया मरलोनी ने कहा कि पहली बार दुनिया में एक्स-रे टेलिस्कोप का उपयोग ऑप्टिकल टेलिस्कोप की तरह किया गया है. ईरोसिटा की मदद से हम पूरे अंतरिक्ष का नक्शा बनाने में सफल हुए हैं, क्योंकि यह पूरे ब्रह्मांड पर नजर रखने में सक्षम है. (फोटोःगेटी)
आंद्रिया ने बताया कि सिर्फ एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ईरोसिटा (eROSITA Space Observatory) से ही काम नहीं चलता, इसलिए हमनें यूरोपियन स्पेस एजेंसी का गाइया मिशन (Gaia Mission) यानी ग्राउंड बेस्ट वेरी लार्ज टेलिस्कोप से मिले डेटा को भी खंगाला है. ताकि अंतरिक्ष में मौजूद ब्लैक होल्स और न्यूट्रॉन स्टार्स का नक्शा बनाया जा सके. गाइया ने आकाशगंगा में करीब 20 लाख वस्तुओं की पहचान और खोज की है. वह भी धरती पर स्थित रहकर. (फोटोःगेटी)
आंद्रिया मरलोनी ने कहा कि लार्ज सर्वे ऑप्टिकल टेलिस्कोप की मदद से हम ब्रह्मांड की उत्पत्ति की जानकारी हासिल कर सकते हैं. जैसे कि डार्क एनर्जी. लेकिन ऑप्टिकल टेलिस्कोप एक्स-रे टेलिस्कोप की तुलना में काफी सहज होती हैं. एक्स-रे टेलिस्कोप एक जटिल यंत्र है. क्योंकि ब्रह्मांड में मौजूद कई तत्व ऐसे हैं जो रोशनी नहीं छोड़ते. इसलिए ये ऑप्टिकल टेलिस्कोप की नजर में नहीं आते. (फोटोःगेटी)
ऑप्टिकल टेलिस्कोप ब्लैक होल्स और न्यूट्रॉन स्टार्स को नहीं देख सकते. अंतरिक्ष में मौजूद सुदूर गैलेक्सी क्लस्टर्स को नहीं देख सकता. क्योंकि ये ब्रह्मांड के सबसे जटिल ढांचे होते हैं. ये सिर्फ एक्स-रे यंत्रों या एक्स-रे टेलिस्कोप की मदद से देख सकते हैं. इससे पहले यूरोपियन स्पेस एजेंसी के XMM न्यूटन एक्स-रे टेलिस्कोप और NASA का चंद्र एक्स-रे ऑब्जरवेटरी अंतरिक्ष में यही काम कर रहे हैं. (फोटोःगेटी)
एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ईरोसिटा (eROSITA Space Observatory) जैसे कई एक्स-रे टेलिस्कोप अंतरिक्ष में सुदूर गहराइयों तक झांक सकते हैं. ये उन चीजों को भी देख सकते हैं, जिन्हें आसानी से नहीं देखा जा सकता. लेकिन ढेर सारे ब्लैक होल्स और न्यूट्रॉन स्टार्स को एक जगह पर लाकर उनका नक्शा बनाना आसान काम नहीं है. क्योंकि ये बेहद जटिल काम होता है. (फोटोःगेटी)
इस नए नक्शे में एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ईरोसिटा (eROSITA Space Observatory) की मदद से 30 लाख अंतरिक्षीय वस्तुओं की तस्वीर ली गई है. उनका स्थान पता किया गया है. इस नक्शे में 77 फीसदी हिस्सा ब्लैक होल्स से घिरा हुआ है. 20 फीसदी न्यूट्रॉन स्टार्स हैं. इसके अलावा 3 फीसदी गैलेक्सी क्लस्टर्स हैं. इस टेलिस्कोप ने सोच से तीन गुना ज्यादा खुलासे किए हैं. कई चीजों को सामने लाकर रख दिया है, जो पहले कभी देखे नहीं गए. (फोटोः गेटी)
एक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप ईरोसिटा (eROSITA Space Observatory) की सबसे खास बात ये है कि यह उन सुदूर अंतरिक्षीय वस्तुओं की तस्वीर ले सकता है, जिसकी रोशनी को टेलिस्कोप तक आने में 700 करोड़ साल का समय लगेगा. इस टेलिस्कोप की मदद से रास्ते में आने वाले गैसों के गुबार, आकाशगंगाओं के समूह, ब्लैक होल्स, न्यूट्रॉन स्टार्स, नेबुला आदि सबकुछ दिख सकता है. (फोटोः गेटी)