दो हफ्ते पहले दुनिया के सबसे बुजुर्ग डॉग गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्पाइक नाम के कुत्ते के पास था. लेकिन अब उससे भी बुजुर्ग कुत्ता मिल गया है. ये है पुर्तगाल का बॉबी. 1 फरवरी 2023 को इसकी उम्र 30 साल 266 दिन थी. यह सिर्फ सबसे बुजुर्ग कुत्ता ही नहीं है, बल्कि सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ता है.
बॉबी पुर्तगाल के लीरिया प्रांत के कॉनकिरोज शहर के एक गांव में कोस्टा परिवार के यहां रहता है. यह मवेशियों की रखवाली करने वाला गार्जियन डॉग है. जिनकी उम्र आमतौर पर 12 से 14 साल होती है. इसकी ब्रीड राफीरो डो एलनतेजो है.
बॉबी ने लगभग एक सदी पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियन कैटल डॉग ब्लूई के नाम पर था. ब्लूई 1910 से 1939 तक जिया था. उसकी उम्र 29 साल 5 महीने थी. बॉबी के जन्म का रिकॉर्ड लीरिया के वेटरीनरी मेडिकल सर्विल ऑफ द लीरिया म्यूनिसपिलिटी में दर्ज है.
बॉबी 11 मई 1992 को पैदा हुआ था. इसकी उम्र सिर्फ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ही पुख्ता की है. बल्कि पुर्तगाल की सरकार ने भी सही मानी है. जन्म के समय इस कुत्ते को लावारिस छोड़ा गया था. लेकिन आज ये कोस्टा परिवार का पालतू कुत्ता है. इसकी कहानी भी शानदार रही है.
इसे पालने वाले 38 वर्षीय लियोनेल कोस्टा कहते हैं कि मेरे पापा शिकारी थे. तब मैं आठ साल का था. उस समय हमारे पास कई पालतु कुत्ते थे. तब मेरे पापा ने कहा कि हमारे पास बहुत कुत्ते हैं. नए शावकों को नहीं रखेंगे. उस समय घर के बुजुर्ग घर में ज्यादा जानवर रखने के पक्ष में नहीं होते थे.
जिस दिन बॉबी समेत कई शावक पैदा हुए. लियोनेल के पिता ने कई शावकों को उठाया और बाहर लेकर चले गए. उस समय लियोनेल की मां गीरा घर पर नहीं थीं. लेकिन लियोनेल के पिता की नजर बॉबी पर नहीं पड़ी. उसके बाद लियोनेल और उसका भाई कई दिनों तक बहुत दुखी थे. मां भी लगातार कुत्तों वाले कमरे में जाती रहती थीं.
फिर गीरा ने बॉबी को देखा. फैसला किया कि इसे पालेंगे. लियोनेल, उसकी मां गीरा और भाई ने पिता से ये बात कई महीनों तक छिपाए रखी. जब तक लियोनेल के पिता को पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बॉबी को छिपाने के चक्कर में लियोनेल और उसके भाई ने पिता से मार भी खाई. लेकिन आज बॉबी ने शानदार काम किया. बॉबी को कभी भी घर में बांधा नहीं गया. उसे चेन नहीं पहनाई गई.