कोरोनावायरस अब इंसानों को छोड़कर जानवरों में जा रहा है. वो भी ऐसे प्यारे जीव जिन्हें देखने के लिए लोग एक्वेरियम तक जाते हैं. भारत में भी ये जीव बहुतायत में पाए जाते हैं. इन जीवों का नाम है ऊदबिलाव (Otters). यह नेवले की ही एक प्रजाति होती है. यह जमीन और पानी दोनों में रह सकते हैं. अमेरिका के अटलांटा शहर में स्थित जॉर्जिया एक्वेरियम में कुछ ऊदबिलावों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. (फोटोः गेटी)
जॉर्जिया एक्वेरियम (Georgia Aquarium) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि उनके यहां कुछ ऊदबिलाव कोरोना संक्रमित है. उनकी नाक बह रही है. वो छींक रहे हैं. थोड़े थके हुए दिख रहे हैं और थोड़ी खांसी भी आ रही है. लेकिन यह सभी लक्षण हल्के स्तर के हैं. जिन ऊदबिलावों को कोरोना संक्रमण हुआ है वो एशियन स्मॉल क्लॉड ऑटर्स यानी छोटे पंजों वाले एशियाई ऊदबिलाव हैं. (फोटोः गेटी)
जॉर्जिया एक्वेरियम (Georgia Aquarium) में एनिमल और एवायरमेंटल हेल्थ की वाइस प्रेसीडेंट डॉ. टोन्या क्लॉस ने कहा कि एक्वेरियम के जंतु विशेषज्ञ इन ऊदबिलावों का अलग से इलाज कर रहे हैं. उन्हें अलग बाड़े में रखा गया है. इसके अलावा एनिमल केयर टीम के जानवरों के डॉक्टर भी लगातार इन पर नजर रख रहे हैं. (फोटोः गेटी)
डॉ. टोन्या ने बताया कि हम इन जीवों को सपोर्टिव केयर पर रख रहे हैं. इनकी निगरानी के लिए सरकार द्वारा तय डॉक्टर भी जांच कर रहे हैं. सारे प्रिकॉशन लेने के बावजूद अगर इन ऊदबिलावों को कोरोना का संक्रमण हुआ है तो ये किसी एसिम्पटोमैटिक कर्मचारी के जरिए हुआ होगा. इसलिए जो भी कर्मचारी इन ऊदबिलावों के संपर्क में थे उनका भी टेस्ट कराया गया है. (फोटोः गेटी)
डॉ. टोन्या ने बताया कि इन ऊदबिलावों का एक्वेरियम में आने वाले मेहमानों से सीधे संपर्क नहीं होता है. जल्द ही इन्हें वापस सेहतमंद करके एक्वेरियम में बाकी ऊदबिलावों के साथ छोड़ दिया जाएगा. अभी तक किसी अन्य जीव में कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि नहीं हुई है. न ही किसी अन्य जीव को कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं. (फोटोः गेटी)
इससे पहले दिसंबर 2020 में लुईविले चिड़ियाघर में एक स्नो लेपर्ड को कोरोना संक्रमण हुआ था. इसके अलावा उटाह और विस्कॉन्सिन में हजारों मिन्स्क (नेवले जैसे जीव) की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. कुछ कुत्ते और बिल्लियों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. (फोटोः गेटी)
इन जीवों के अलावा किसी अन्य जीव में कोरोना संक्रमण की खबरें नहीं आई है. अमेरिका में किसी भी जीव को कोरोना वैक्सीन के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया है. इसके बावजूद अमेरिका के सभी चिड़ियाघरों, एक्वेरियम और जीवों से संबंधित संस्थानों में कोरोना प्रोटोकॉल का बखूबी ध्यान रखा जा रहा है. (फोटोः गेटी)
अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इन जीवों में कोरोनावायरस का कौन सा स्ट्रेन है. लेकिन ये माना जा रहा है कि इनमें किसी नए वैरिएंट की वजह से संक्रमण फैला है. क्योंकि इससे पहले कभी भी ऊदबिलावों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले थे. यहां तक कि पिछले साल भी कोरोना महामारी के दौरान ये जीव सुरक्षित थे. (फोटोः गेटी)