Advertisement

साइंस न्यूज़

पहाड़ हो या समंदर में... पल भर में दुश्मन के ठिकाने होंगे तबाह, अमेरिका से आ रहा Predator Drone

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/12

दुश्मनों की नापाक हरकतों पर चुपके से नजर रखने के लिए और जरूरत पड़ने पर उन्हें नेस्तानाबूत करने के लिए भारत अब ऐसा हथियार मंगाने वाला है, जो चमगादड़ की तरह रात में देख सकता है. उल्लू की तरह शांति से उड़ सकता है. बाज की तरह हमला करके गायब हो सकता है. यह एक शिकारी है. घातक और जानलेवा. यह एक जासूस है, दुनिया का सबसे खुफिया और ताकतवर जासूस. इसका नाम है प्रिडेटर ड्रोन (Predator Drone). (फोटोः गेटी)

  • 2/12

भारत की सरकार अमेरिका से 30 हंटर-किलर यूएवी (Hunter-Killer UAV) श्रेणी के मेल प्रिडेटर-बी ड्रोन (Male Predator-B Drone) खरीदने के लिए अमेरिका के साथ 22 हजार करोड़ रुपये की डील करेगा. जो  प्रिडेटर ड्रोन भारत मंगवा रहा है, उसका असल नाम MQ-9B लॉन्ग रेंज एंड्योरेंस ड्रोन है. जो हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल से लैस है. अगले कुछ हफ्तों में डिफेंस एक्वेजिशन काउंसिल (DAC) इसे हरी झंडी दे देगी. उसके बाद इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. (फोटोः गेटी)

  • 3/12

एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इसके मेल प्रिडेटर-बी ड्रोन (Male Predator-B Drone) के हिस्सों और हथियारों के पैकेज को लेकर मसौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस वित्त वर्ष में अमेरिका के साथ यह डील हो जाएगी. भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल ने कहा कि बहुत जल्द DAC के सामने इस प्रस्ताव को रखा जाएगा. इस डील को लेकर की जा रही तैयारियों का संतुलन हर स्तर पर बना हुआ है. हम इन शानदार अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (Unmanned Aerial Vehicles) को मंगाने के करीब हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/12

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि तीनों भारतीय सेनाओं को 30 मेल प्रिडेटर-बी ड्रोन (Male Predator-B Drone) में से 10-10 ड्रोन्स मिलेंगे. इस ड्रोन को एमक्यू-9 रीपर (MQ-9 Reaper) भी कहा जाता है. पायलट रहित इस ड्रोन को दूर से कंप्यूटर के जरिए उड़ाया जाता है. इसे अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स (General Atomics) बनाती है. यह एक बार में 35 की उड़ान भरने में सक्षम हैं. (फोटोः गेटी)

  • 5/12

किस काम आता है प्रिडेटर ड्रोन?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि प्रिडेटर ड्रोन किस काम आता है? (What is the Predator Drone Used For). जवाब ये है कि यह किसी भी तरह के मिशन के लिए भेजा जा सकता है. जैसे- सर्विलांस, जासूसी, सूचना जमा करना या फिर दुश्मन के ठिकाने पर चुपके से हमला करना. जनरल एटॉमिक कंपनी ने प्रिडेटर ड्रोन की कीमत (Predator Drone Cost) का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन अब 30 ड्रोन अगर 22 हजार करोड़ में आ रहे हैं तो आप खुद ही इसकी गणित लगा लीजिए. हालांकि वो एकदम सटीक नहीं होगी, क्योंकि ऐसी डील्स में कई तरह की कीमतें अलग-अलग कामों के लिए शामिल होती हैं.  (फोटोः गेटी)

  • 6/12

प्रिडेटर ड्रोन की खासियत

मेल प्रिडेटर-बी ड्रोन (Male Predator-B Drone) की खासियत (Specifications) जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह दुनिया का पहला ऐसा ड्रोन है जो हंटर-किलर यूएवी श्रेणी में ज्यादा समय तक (long-endurance) और ज्यादा ऊंचाई से निगरानी (high-altitude surveillance) करने में सक्षम हैं. भारतीय सेनाएं इसका उपयोग चीन से लगी सीमा की निगरानी के लिए करेंगी. साथ ही जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन हमलों को रोकने के लिए भी कर सकती हैं. आपको बता दें कि इस साल जून में जम्मू एयरबेस पर पाकिस्तानी (Pakistan) आंतकी संगठन ने हथियारों से लदे ड्रोन से हमला किया था. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/12

भारतीय सेनाएं कहां-कहां करेंगी इस ड्रोन का उपयोग

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय सेना इसका उपयोग सीमाओं की निगरानी और आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए करेगी. इसके अलावा भारतीय नौसेना इसकी मदद से हिंद महासागर, अरब सागर, बंगाल की खाड़ी समेत कई अन्य तटीय इलाकों पर घुसपैठ और चीनी हरकतों पर नजर रख सकेगी. खास बात ये है कि इस ड्रोन की मदद से आप समुद्र के अंदर भी झांक सकते हैं. यह पानी की गहराई में मौजूद पनडुब्बियों पर भी नजर रख सकती है. साथ ही इसके थर्मल सेंसर कैमरा रात के अंधेरे में होने वाले इंसानी मूवमेंट को पकड़ सकते हैं. (फोटोः गेटी)

  • 8/12

प्रिडेटर ड्रोन की रेंज, हमला करने की ताकत

मेल प्रिडेटर-बी ड्रोन की रेंज (Male Predator-B Drone Range) की 1900 किलोमीटर है. यह अपने साथ 1700 किलोग्राम वजन का हथियार लेकर जा सकता है. इसे चलाने के लिए दो पायलटों की जरूरत होती हैं, जो ग्राउंड स्टेशन पर बैठकर वीडियो गेम की तरह इसे चलाते हैं. इसकी लंबाई 36.1 फीट, विंगस्पैन 65.7 फीट, ऊंचाई 12.6 फीट होती है. ड्रोन का खाली वजन 2223 किलोग्राम होता है. जिसमें 1800 किलोग्राम ईंधन की क्षमता होती है. (फोटोः गेटी)

  • 9/12

प्रिडेटर ड्रोन की गति और उड़ान क्षमता

मेल प्रिडेटर-बी ड्रोन की गति (Male Predator-B Drone Speed) 482 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है. जो 50 हजार फीट की ऊंचाई से दुश्मन को देखकर उसपर मिसाइल से हमला कर सकता है. हालांकि, यह आमतौर पर 25 हजार फीट की ऊंचाई पर ही उड़ाया जाता है. इतनी उंचाई से ही यह कई देशों में आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बना चुका है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 10/12

कौन से हथियार होते हैं प्रिडेटर ड्रोन पर

मेल प्रिडेटर-बी ड्रोन (Male Predator-B Drone) पर हथियारों (Weapon) के नाम पर मिसाइल (Missile) लगाए जाते हैं. इसमें सात हार्ड प्वाइंट (7 Hard Points) होते हैं, दो इनबोर्ड स्टेशन, दो मिडल स्टेशन एक आउटबोर्ड स्टेशन और सेंटर स्टेशन. यह बेहद तकनीकी सिस्टम है जो मिसाइलों को दागने के लिए उपयोग में लाया जाता है. प्रिडेटर ड्रोन में 4 AGM-114 Hellfire मिसाइलें लगी होती हैं, ये हवा से जमीन पर सटीकता से हमला करती हैं. (फोटोः गेटी)

  • 11/12

इसके अलावा दो लेजर गाइडेड GBU-12 Paveway II बम भी लगाए जाते हैं. इन दोनों के बजाय आप इस ड्रोन पर अलग-अलग तरीके के हथियारों का उपयोग कर सकते हैं. जैसे- GBU-38, जो एक ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक एम्यूनिशन (JDAM) है. इसके अलावा ब्रिमस्टोन मिसाइल (Brimstone Missile) भी लगाए जा सकते हैं. सभी मिसाइलों और बमों का उपयोग जरुरत के मुताबिक होता है. (फोटोः गेटी)
 

  • 12/12

खास तरह के राडारों से लैस

मेल प्रिडेटर-बी ड्रोन (Male Predator-B Drone) के अंदर खास तरह के राडार लगे हैं. पहला राडार है AN/DAS-1 MTS-B Multi-Spectral Targeting System जो किसी भी तरह के टारगेट को खोजकर उसपर हमला करने में मदद करता है.  दूसरा है- AN/APY-8 Lynx II radar, यह निगरानी और जासूसी में मदद करता है. तीसरा है Raytheon SeaVue Marine Search Radar जिसके जरिए यह ड्रोन समुद्र की गहराई में छिपी पनडुब्बियों को भी खोज लेता है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement