Advertisement

साइंस न्यूज़

टॉयलेट सीट में था पाइथन, शौच करने गए शख्स के जननांगों को काटा, ऐसा क्यों होता है?

aajtak.in
  • विएना,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
Python toilet bite genitals
  • 1/8

रात में उठकर टॉयलेट जाने ज्यादा भारी काम कुछ नहीं लगता. नींद से झुंकती आंखों और लड़खड़ाते कदमों के साथ आप वॉशरूम जाते हो. कई बार आलस में लाइट भी ऑन नहीं करते. टॉयलेट की सीट पर शौच के लिए जैसे ही बैठे, उसी समय आपके निजी अंगों में कुछ काट ले. आप उठकर देखते हो तो पता चलता है कि टॉयलेट की सीट के अंदर एक अजगर या सांप बैठा है, फिर आप की आंखों के सामने कैसा मंजर होगा? कभी सोचा है... (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

Python toilet bite genitals
  • 2/8

ऑस्ट्रिया में एक 65 वर्षीय शख्स सुबह-सुबह नींद में टॉयलेट पहुंचे. वो सीट पर बैठे ही थे कि उन्हें अपनी निजी अंगों में जोर का दर्द हुआ. जैसे किसी ने डंक मार दिया हो. जब उठकर उन्होंने देखा तो हैरान रह गए. टॉयलेट सीट में 5.25 फीट का लंबा अल्बीनो रेटिकुलेटेड पाइथन (Albino Reticulated Python) यानी अजगर था. अब दिक्कत ये नहीं है कि सांप ने उस बुजुर्ग व्यक्ति के निजी अंग को काटा. न ही उनके टॉयलेट जाने में कोई समस्या है. सवाल ये उठता है कि अजगर वहां कैसे आया?  (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
 

  • 3/8

पुलिस और वन विभाग के लोग आए. उन्होंने अजगर को कब्जे में किया. वह जहरीला नहीं था. पुलिस ने आसपास जानकारी जुटाई तो पता चला कि बुजुर्ग के पड़ोसी के घर में एक 24 साल का लड़का है, जिसके पास 11 ऐसे सांपों का कलेक्शन था. जिसमें से एक किसी तरह से निकल कर पड़ोसी के घर में टॉयलेट सीट में जाकर बैठ गया था. उस लड़के के पास जितने भी सांप या अजगर हैं, वह सभी जहरीले नहीं हैं.   (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/8

फिर भी सवाल ये बचा कि अजगर जैसा आलसी और धीरे-धीरे रेंगने वाला सांप पड़ोसी की टॉयलेट सीट पर कैसे पहुंचा. तो एक थ्योरी ये आई कि ये अल्बीनो रेटिकुलेटेड पाइथन (Albino Reticulated Python) सीवरेज ड्रेन के साथ बहकर पड़ोसी के घर के नीचे पहुंचा होगा. वहां से वह किसी तरह टॉयलेट सीट में जा पहुंचा होगा. वहां से निकलते समय उसे बुजुर्ग शख्स के रूप में बाधा दिखी तो उसने दांत गड़ा दिए.  (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 5/8

आमतौर पर सांप आपके घर में किसी खिड़की, दरवाजे या सुराख से आ सकते हैं. सांप घरों तब घुसते हैं जब उन्हें या तो शिकार की तलाश होती है. भूखे होते हैं. या फिर प्यासे. जहां भी उन्हें पानी से भरा छेद दिखता है, वह उसके अंदर घुसने का प्रयास करते हैं. सीवर के जरिए भी सांप घरों में आ सकते हैं. क्योंकि सीवर में उनका चहेता खाद्य पदार्थ चूहा रहता है.   (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 6/8

साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी. उसे कार्पेट पाइथन (Carpet Python) के डंकों का सामना करना पड़ा था. वहीं सांप और अजगर पकड़ने वालों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हम हर रोज ऐसे सांपों और अजगरों को पकड़ते हैं, जो इंसानों के टॉयलेट में आराम फरमाते हैं, या फिर हमला करते हैं.  (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 7/8

अगर आपके सामने ऐसी स्थिति आए तो आप क्या करेंगे? पहली बात तो ये कि घबराइए नहीं, आराम से सोचिए कि क्या करना चाहिए. टॉयलेट को बार-बार फ्लश मत कीजिए. इससे हो सकता है कि सांप तक पहुंच खत्म हो जाए. सबसे पहले टॉयलेट सीट कवर को ढंक दीजिए. उसपर कोई भारी वस्तु रख दीजिए. इसके बाद वन विभाग या सांप पकड़ने वालों को फोन कीजिए.  (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 8/8

कई बार बारिश के मौसम में जब जमीन के अंदर पानी भरने लगता है तो सांप और अजगर बाहर निकलते हैं. ये सुरक्षित स्थान की खोज में इंसानी बस्तियों और घरों में घुसने लगते हैं. फिर इन्हें घर के अंदर जहां भी सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है, वहां जाकर ये बैठ जाते हैं.  (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement