Advertisement

साइंस न्यूज़

Russia Ukraine War: जिसे दुनिया रोक नहीं सकती, रूस ने वो मिसाइल यूक्रेन पर दागी

aajtak.in
  • कीव,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • 1/7

रूस ने यूक्रेन पर अपने किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल (Kinzhal Hypersonic Missile) से हमला किया है. टारगेट था लवीव शहर. हमले में छह लोग मारे गए. लेकिन पश्चिमी देशों से इतनी मदद ले रहा यूक्रेन इन मिसाइलों को रोक नहीं पाया. रूस ने दावा किया है कि NATO के पास ऐसी कोई मिसाइल या हथियार नहीं है, जो किंझल को रोक सके. (फोटोः एपी)

  • 2/7

किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल दुनिया के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती है. आसानी से दिशा और गति बदल सकती है. इसे ट्रैक करना मुश्किल होता है. बहुत ही ज्यादा सटीक, मारक और घातक होती है. यह एयर लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (ALBM) की श्रेणी में आती है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/7

आमतौर पर इसे जमीन और पानी में चल फिर रहे या छिपे हुए टारगेट पर दागा जाता है. यह आवाज की गति से अधिकतम 10 गुना ज्यादा स्पीड में चल सकती है. यानी 6100 से 12,348 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार. इसकी अधिकतम रेंज एक से दो हजार किलोमीटर है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/7

किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल में 480 किलोग्राम वजन का परमाणु या पारंपरिक हथियार लगा सकते हैं. इसे डैगर (Dagger) भी बुलाया जाता है. इसका मतलब होता है खंजर. इससे पहले रूस ने पिछले साल इस मिसाइल का इस्तेमाल दक्षिण-पश्चिम यूक्रेन के एक अंडरग्राउंड वेयरहाउस को उड़ाने में किया था. (फोटोः गेटी)

  • 5/7

रूस के सरकारी मीडिया संस्थान TASS की रिपोर्ट के अनुसार Russia ने अपने हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रदर्शन पहली बार साल 2018 में किया था. रूस ने 1941-45 में जीते ग्रेट पैट्रियॉटिक वॉर के 73वें वर्षगांठ पर विक्ट्री डे मिलिट्री परेड में रेड स्क्वायर पर प्रदर्शित किया था. उसने इसे अपने MiG-31K लड़ाकू विमान में तैनात किया है. (फोटोः गेटी)

  • 6/7

हाइपरसोनिक मिसाइल वो हथियार होते हैं, जो ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा गति में चले. यानी 6100 किलोमीटर प्रतिघंटा. इनकी गति और दिशा में बदलाव करने की क्षमता इतनी ज्यादा सटीक और ताकतवर होती हैं, कि इन्हें ट्रैक करना और मार गिराना अंसभव होता है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/7

फिलहाल, हाइपरसोनिक मिसाइल अमेरिका, रूस और चीन के पास हैं. भारत ऐसी मिसाइल बना रहा है. रूस के पास ICBM एवनगार्ड (Avangard) है. यह मिसाइल ध्वनि की गति से 20 गुना ज्यादा रफ्तार. यानी 24,696 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ती है. हाइपरसोनिक हथियार मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं. पहला- ग्लाइड व्हीकल्स यानी हवा में तैरने वाले. दूसरा- क्रूज मिसाइल. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement