सैटेलाइट (Satellite) से पहली बार कैलिफोर्निया में, एक खेत से मीथेन उत्सर्जन (Methane Emissions) का पता लगा है, जहां गाय (Cow) चरा करती हैं. नासा (NASA) ने काफी समय पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि गाय की डकार से मीथेन गैस उत्सर्जित होती है. लेकिन ये पहली बार है कि जानवरों के झुंड से गैस का उत्सर्जन उंतरिक्ष से साफ तौर पर देखा गया हो. (Photo: Pixabay)
पर्यावरण डेटा फर्म GHGSat (Environmental Data Firm GHGSat) ने हाल ही में अपने सैटेलाइट्स से मिले डेटा का विश्लेषण किया. उन्हें फरवरी में, कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड (Bakersfield, California) के पास कृषि जोक्विन घाटी (Joaquin Valley) में एक खेत (Feedlot) से मीथेन के स्रोत का पता लगा. (Photo: GHGSat)
GHGSat के मुताबिक यह अनोखा मामला है, क्योंकि कृषि मीथेन उत्सर्जन (Agricultural Methane Emissions) का पता लगाना काफी मुश्किल होता है. GHGSat का कहना है कि अकेले एक फीडलॉट से जितनी मीथेन का पता चला है, अगर यह जारी रहता है, तो यहां से एक साल में 5,116 टन मीथेन उत्सर्जन होगा. अगर इस मीथेन गैस को इकट्ठा कर लिया जाए, तो 15,000 से ज़्यादा घरों को बिजली मिल सकती है. (Photo: Getty)
मीथेन (Methane) एक ग्रीनहाउस गैस (Greenhouse Gas) है और इसे धरती के वातावरण के लिए सबसे खतरनाक गैस माना गया है. माना जाता है कि 9 करोड़ टन मीथेन, गाय, भेड़ और बकरियों जैसे पालतू जानवरों से उत्सर्जित होती है. मीथेन गैस का निकलना इन जानवरों की पाचन प्रक्रिया का हिस्सा है. ये जानवर जब डकार लेते हैं तब मीथेन गैस उत्सर्जित होती है. (Photo: Pixabay)
पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (Environmental Protection Agency- EPA) के मुताबिक, अमेरिका में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का 9.6% कृषि से आता है. साथ ही, 36% मीथेन उत्सर्जन, ज्यादातर जानवरों से होता है. (Photo: Pixabay)
तेल और गैस के स्रोतों से मीथेन उत्सर्जन को कम करने के लिए, EPA ने कुछ नियम बनाए. नियमों के मुताबिक कंपनियों को मीथेन लीक का पता लगाना और उनकी मरम्मत करना ज़रूरी है. कृषि विभाग ने भी किसानों के लिए मीथेन उत्सर्जन को लेकर कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. (Photo: Pixabay)
पिछले साल की जलवायु वार्ता में, 100 से अधिक देशों ने मीथेन उत्सर्जन में 30% की कटौती और वनों की कटाई को रोकने का वादा किया था. संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी (U.N. Food Agency) के मुताबिक, मानव निर्मित मीथेन उत्सर्जन में पशुओं का योगदान 44% है. (Photo: Pixabay)
जानवरों से मीथेन उत्सर्जन को कम करने के कई तरीकों का टेस्ट किया जा रहा है. इसमें जानवरों के खाने में समुद्री शैवाल को भी शामिल करके देखा गया है. (Photo: Pixabay)