Advertisement

साइंस न्यूज़

Ice Age... कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फ से लदे पहाड़, मैदानी इलाकों में भी अब शुरू होगी असली सर्दी

आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/10

क्या कश्मीर, क्या हिमाचल और क्या उत्तरखंड... हर जगह बर्फ ही बर्फ. मनाली में बर्फबारी से जाम लगा है. शिमला अपनी रंगीनियत में आ रहा है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम भी बंद है. वहां भी बर्फ पड़ चुकी है. (सभी फोटोः PTI)
 

  • 2/10

शिमला तो पूरे शबाब पर है. बर्फ की चादरों में लिपटता जा रहा है. सैलानियों को यहां काफी मजा आ रहा है. इस समय बर्फबारी की वजह से शिमला विंटर वंडरलैंड बन चुका है. सड़कों पर बर्फ ही बर्फ जमा हो रही है. 

  • 3/10

मौसम विभाग की माने तो अगले तीन-चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तरी भारत में बर्फबारी, बारिश और शीतलहर की संभावना है. इससे पूरे देश में ठंड बढ़ रही है. 

Advertisement
  • 4/10

मनाली, कुल्लू, रोहतांग और कई अन्य इलाकों में हुई भारी बर्फबारी ने संकट को तो बढ़ा दिया लेकिन पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है. अटल टनल पर करीब 1000 गाड़ियां फंसी.जिन्हें  हटाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया.

  • 5/10

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते पिछले 24 घंटे में 174 स्टेट और 3 नेशनल हाईवे ( NH 03, NH 305, NH 505) बंद किए गए हैं. 6 जिलों में 683 जगह बिजली बाधित है. बर्फबारी की वजह से जन सेवाएं बाधित है.

  • 6/10

उत्तराखंड में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. फिर भी औली, उत्तरकाशी, चकराता, बद्रीनाथ, केदारनाथ जैसे ऊंचाई वाले इलाके सफेद चादर से ढंक गए हैं. केदारनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी है.

Advertisement
  • 7/10

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल और स्की रिजॉर्ट औली भी एक बार फिर से जबरदस्त बर्फ की आगोश में आ चुका है. चाहों पहाड़ी राज्यों में ऐसे नजारे का इंतजार पर्यटकों और स्थानीय होटल व्यापारियों को भी था.  

  • 8/10

जम्मू-कश्मीर में भी मौसम बदल गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तेज है. पीर पंजाल और सोनमर्ग में बर्फबारी हुई है. कई इलाकों में भी मौसम विभाग का अलर्ट है. इन दिनों कश्मीर का तापमान लगातार गिरा है.

  • 9/10

अभी श्रीनगर में रविवार की रात माइनस 3.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मशहूर डल झील गिरते पारे की वजह से जमने लगी है.

Advertisement
  • 10/10

वहीं पहलगाम में माइनस 5 डिग्री तापमान रहा. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार तक तापमान और झटका देने वाला है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस बदलते मौसम के पीछे पश्चिमी विक्षोभ है. फोटो उत्तराखंड के गंगोत्री धाम की. 

Advertisement
Advertisement