South Korea में दो दिनों से लगातार बर्फबारी होने से पांच लोगों की मौत हो गई है. उड़ानें रद्द हुई हैं. फेरी सेवाएं रुक गई हैं. इसके अलावा सड़कों पर भी यातायात बंद किया गया है. अचानक से भयानक ठंड आ गई है. (फोटोः एपी)
साल 1907 के बाद से राजधानी सियोल में इस बार तीसरी बार भयानक बर्फबारी हुई है. 73 वर्षीय ली सूक-जा ने कहा कि ऐसी बर्फबारी उन्होंने अब तक नहीं देखी. वो कई घंटों सियोल के बड़े बाजार नामादेमुन में फंसी हुई थीं. (फोटोः एपी)
ली सूक-जा को रेस्क्यू वर्कर्स ने निकाला. उन्होंने कहा कि सूप पीकर खुद को गर्म रखने का प्रयास किया है. सियोल में गुरुवार को 16 इंच बर्फबारी हुई है. जिसकी वजह से करीब 142 उड़ानें रद्द करनी पड़ी. (फोटोः एपी)
मौसम विभाग ने कुछ देर के लिए भारी बर्फबारी की वॉर्निंग दी थी. हालांकि बाद में उसे हटा दिया. सियोल के नजदीकी प्रांत जियोंगी में बर्फबारी से संबंधित हादसों में पांच लोगों की मौत हुई है. (फोटोः एपी)
बर्फ की वजह से पैदा हुई फिसलन की वजह से सड़कों पर कुछ हादसों की भी खबरें आई हैं. एक व्यक्ति की मौत बस फिसलने की वजह से हुई है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 11 लोग जख्मी हुए हैं. (फोटोः एपी)
गांगवान प्रांत के वोन्जू शहर में बर्फबारी से हुई फिसलन की वजह से 53 गाड़ियां एकसाथ भिड़ गईं. सियोल का इंचियोन बर्फबारी से ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां एयरपोर्ट पर 31 फीसदी उड़ानें देरी से हुईं. 16 फीसदी रद्द हुई हैं. कुछ उड़ानें दो घंटे देरी से उड़ीं. (फोटोः एपी)
कुल मिलाकर 142 उड़ानें रद्द की गई हैं. 76 फेरी सेवाएं रोक दी गईं. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के चलने में भी देरी हुई है. जियोंगी प्रांत में दोपहर तक 1285 स्कूलों को बंद कर दिया गया था. (फोटोः रॉयटर्स)
उत्तर कोरिया में भी 4 इंच बर्फबारी हुई है. आमतौर पर नवंबर में कोरिया में बर्फबारी कम होती है लेकिन इस बार यह बर्फबारी जलवायु परिवर्तन का नतीजा लग रही है. (फोटोः एपी)