Advertisement

साइंस न्यूज़

Spain: तालाब सूखा तो चर्च बाहर निकल आया, 36 महीनों से बारिश नहीं

aajtak.in
  • मैड्रिड,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • 1/9

स्पेन में पिछले 36 महीनों से बारिश न के बराबर हुई है. हालात ये हैं कि अधिकतर नदियां, तालाब, जलस्रोत तेजी से सूख रहे हैं. सैन रोमन डे साउ गांव के साउ जलाशय का पानी 1990 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. जिसकी वजह से इसमें डूबा हुआ चर्च बाहर आ गया है. (सभी फोटोः एपी/रॉयटर्स)

  • 2/9

साउ गांव कैटालोनिया प्रांत में है. यहां पर चार दशकों का सबसे भयानक सूखा पड़ा है. मौसम विज्ञानियों ने आशंका जताई है कि अगले कुछ महीनों में स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है. पानी की कमी देखते हुए प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वो पानी का सीमित इस्तेमाल करें. 

  • 3/9

बार्सिलोना और मैड्रिड के आसपास के इलाके भी सूखे के शिकार हुए हैं. जिसकी वजह से कई जगहों पर झीलों की तलहटी बाहर आ गई है. लोग सूखी नदियों, झीलों और तालाबों की तलहटी पर पतंग उड़ा रहे हैं. जब लोग ऐसे किसी तालाब में खड़े होते हैं, तो उनके नेविगेशन एप वहां पर पानी दिखा रहे हैं. जबकि पानी है नहीं. 

Advertisement
  • 4/9

स्पेन के मौसम विभाग AEMET ने कहा है कि इस सूखे की वजह से जंगल की आग ज्यादा लग सकती है. हीटवेव चल सकती है. क्योंकि उत्तर-पूर्वी भूमध्यसागर के आसपास का इलाका लगातार गर्म होता जा रहा है. जिसकी चपेट में कैटालोनिया, बार्सिलोना और मैड्रिड भी आ रहे हैं. 

  • 5/9

AEMET के प्रवक्ता रुबेन डे कांपों ने कहा कि असल में ये इलाका एक तरह से नो मैंस लैंड (No-Man's Land) बनता जा रहा है. क्योंकि यहां पर लगातार अटलांटिक और भूमध्यसागर की तरफ से तूफान आते रहते हैं. लेकिन पिछले कई महीनों से यहां बारिश नहीं हुई है. जो हुई भी है वो न के बराबर है. 

  • 6/9

रुबेन ने बताया कि इस इलाके में हीटवेव का आना बेहद सामान्य है. पिछले 12 महीनों में जो स्थिति रही है, वो साल 2017, 2012 और 2005 से भी बुरी है. कैटालोनिया में के जलाशयों में तो सिर्फ 27 फीसदी पानी बचा है. एंडालूसिया के इलाके में इससे थोड़ा ज्यादा पानी है. लेकिन वो पर्याप्त नहीं है. वो भी सूख जाएगा. 

Advertisement
  • 7/9

पिछले 25 महीनों से कैटालोनिया और आसपास के इलाकों में बारिश बहुत कम हुई है. लोगों को घरों में 8 फीसदी, उद्योगों को 15 फीसदी और कृषि के लिए 40 फीसदी कटौती करने को कहा गया है. बार्सिलोना से 100 किलोमीटर दूर साउ जलाशय में सिर्फ 10 फीसदी पानी बचा है. 

  • 8/9

साउ जलाशय से लोग अब तेजी से मछली निकाल रहे हैं. क्योंकि मछलियां कम पानी में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही हैं. वो मरे इससे बेहतर है कि उन्हें निकाल लिया जाए. मछलियों के निकलने से जलाशय का पानी साफ करने पीने लायक हो जाएगा. जिसका इस्तेमाल आसपास के इलाकों में पीने के लिए किया जाएगा. 

  • 9/9

जो मछलियां बाहर से स्पेन की नदियों और जलाशयों में आई हैं, उन्हें मार दिया जाएगा. स्थानीय मछलियों को दूसरी जगहों पर जहां पानी वहां छोड़ दिया जाएगा. ताकि मछलियों की संख्या एकदम से खत्म न हो. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement