Advertisement

साइंस न्यूज़

क्या है Stinger Missiles की खासियत... जिससे यूक्रेन कर रहा रूस की हालत खराब

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 1/11

रूस (Russia) के खिलाफ जंग में यूक्रेन (Ukraine) के सैनिक जान लगाकर लड़ रहे हैं. ऐसे में उनके पास एक हथियार ऐसा है जिससे रूस की हालत खराब हो रही है. ये है अमेरिका निर्मित स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile). अभी हाल ही में जर्मनी और नीदरलैंड्स ने भी कहा है कि वह यूक्रेन को एंटी-टैंक और एंटी-एयरक्राफ्ट हथियार देने को तैयार हैं. आइए समझते हैं कि आखिर ये स्टिंगर मिसाइल है क्या? (फोटोः गेटी)

  • 2/11

स्टिंगर मिसाइल क्या है? (What is Stinger Missile)

स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) एक मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) है. यह इंफ्रारेड होमिंग सरफेस-टू-एयर मिसाइल (SAM) है. इससे आप हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट, टैंक या किसी भी तरह के बख्तरबंद वाहन को उड़ा सकते हैं. (फोटोः यूएस आर्मी)

  • 3/11

स्टिंगर मिसाइल की खासियत (Qualities of Stinger Missile)

स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) के इस समय 13 वैरिएंट्स मौजूद है. जिन्हें अलग-अलग तरह से उपयोग किया जाता है. लेकिन मुख्य तौर पर सिर्फ तीन वैरिएंट्स हैं. पहला- द स्टिंगर बेसिक, दूसरा- स्टिंगर पैसिव ऑप्टिकल सीकर टेक्नीक (POST) और तीसरा स्टिंगर- रीप्रोग्रामेबल माइक्रोप्रोसेसेर (RMP). POST और RMP में ड्यूट डिटेक्टर सीकर होते हैं. यानी इंफ्रारेड और अल्ट्रावायलेट विजन के साथ. इनसे रात के अंधेरे में भी हमला किया जा सकता है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/11

स्टिंगर मिसाइल विशेष क्यों हैं? (Specification of Stinger Missile)

स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) दुनिया की सबसे छोटी और हल्की मिसाइलों में से एक है. इसे कहीं से भी उठाकर लॉन्च किया जा सकता है. इसका जो बेसिक स्टिंगर है यानी FIM-92 Stinger, वह 15.19 किलोग्राम वजनी होता है. जिसमें मिसाइल का वजन 10.1 किलोग्राम होता है. यानी लॉन्चर तो सिर्फ पांच किलो का ही होता है. इसकी लंबाई 1.52 मीटर होती है. बैरल का व्यास 2.76 इंच होता है. इसे कोई भी एक इंसान अपने कंधे पर रखकर चला सकता है. इसकी मिसाइल के नोक पर एक किलोग्राम वजनी पारंपरिक हथियार लगा होता है. (फोटोः गेटी)

  • 5/11

कितनी कारगर होती हैं स्टिंगर मिसाइल (How Effective are Stinger Missiles)

स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) का RMP वर्जन दुनिया की सबसे सटीक MANPADS हथियार है. इसकी सफलता का दर 90 फीसदी से ज्यादा रहा है. मिसाइल सुपरसोनिक गति से टारगेट पर हमला करती है. इसका नियंत्रण सिस्टम इसे क्रूज मिसाइल से ज्यादा सटीक और मारक बना देता है. यह किसी भी तरह के तेज फाइटर जेट को मार गिरा सकती है. यहां तक कि टैंक को भी ध्वस्त कर सकती हैं. (फोटोः गेटी)

  • 6/11

स्टिंगर मिसाइल का उपयोग कहां-कहां हुआ (Are Stinger Missiles Used in War)

स्टिंगर मिसाइलों का उपयोग करगिल युद्ध (Kargil War), अफगानिस्तान युद्ध (Afghanistan War), इराक युद्ध (Iraq War), सीरिया युद्ध, खाड़ी युद्ध, श्रीलंका सिविल वॉर, फॉल्कलैंड्स वॉर, लीबियन युद्ध, यूगोस्लाव युद्ध, चेचन युद्ध और अब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में इसका उपयोग हो रहा है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/11

कहां-कहां से कर सकते हैं इसको लॉन्च (Stinger Missile Launch Platform)

स्टिंगर मिसाइल को कंधे पर रख कर दागा जा सकता है. जिसे MANPADS कहते हैं. इसके अलावा टैंक पर लगाकर दागा जा सकता है. इसे M6 Linebacker कहते हैं. इसे मल्टी-मिशन लॉन्चर (MML) से दागा जा सकता है. इसे यूरोकॉप्टर और अपाचे (Apache) हेलिकॉप्टर से लॉन्च किया जा सकता है. इसे MQ-1 Predator ड्रोन से लगाकर दुश्मन पर टारगेट किया जा सकता है. (फोटोः गेटी)

  • 8/11

क्या भारत के पास है स्टिंगर मिसाइल (Does India Have Stinger Missile)

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत अपने नए AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर में स्टिंगर मिसाइल लगाएगी. इसके अलावा भारत ने 812 एजीएम-114एल-3 हेलफायर लॉन्गबो मिसाइल और 542 एजीएम-114आर-3 हेलफायर-2 मिसाइल के लिए भी अमेरिका से डील की है. (फोटोः गेटी)

  • 9/11

तालिबान के पास भी है स्टिंगर मिसाइल (Taliban Have Stingers)

अफगानिस्तान में मौजूद तालिबानी आतंकियों के पास भी करीब 100 अमेरिकी स्टिंगर मिसाइल हैं. यह अनुमान अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का है. हालांकि, आमतौर पर तालिबानी आतंकी MANPADS की जगह RPG का उपयोग करते हैं. या फिर वो लैंडमाइन्स का उपयोग करते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 10/11

कब बनी स्टिंगर मिसाइल (When Stinger Missile was Made)

स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) को अमेरिका की जनरल डायनेमिक्स नाम की कंपनी ने 1967 में डिजाइन किया था. लेकिन इसका उत्पादन रेथियोन मिसाइल सिस्टम (Raytheon Missile System) ने 1978 से शुरू किया. तब से लेकर इसका निर्माण हो रहा है. इस समय इस मिसाइल सिस्टम को 29 से ज्यादा देशों में उपयोग किया जा रहा है. (फोटोः यूएस आर्मी)
 

  • 11/11

स्टिंगर मिसाइल का रिप्लेसमेंट (Stinger Missile Replacement)

अब दुनियाभर में स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) का रिप्लेसमेंट खोजा जा रहा है. कई देशों ने तो अपने वैरिएंट्स बना लिए हैं. जैसे जापान का Type-91. तुर्की का PorSav. ब्रिटेन का Starstreak. चीन का QW-1 Vanguard. ईरान का Misagh-2. रूस ने 9K333 Verba बनाई है, लेकिन ये सभी अमेरिकी स्टिंगर मिसाइल से प्रेरित हैं. (फोटोः यूएस आर्मी)

Advertisement
Advertisement