Typhoon Gaemi यानी गाएमी तूफान ताइवान पहुंच गया है. इसकी वजह से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 227 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. तूफान की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं. तेज बारिश हो रही है. (फोटोः एपी)
अभी स्थिति और बिगड़ने के आसार हैं. क्योंकि जैसे-जैसे तूफान ताइवान के और नजदीक आएगा, तबाही ज्यादा हो सकती है. सेंट्रल इमरेंजसी ऑपरेशंस सेंटर (CEOC) ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है. (फोटोः एपी)
CEOC ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को समंदर में न जाने की सलाह दी है. क्योंकि इस समय लहरें कई फीट ऊंची उठ रही हैं. तूफान का पूरी ताकत में आना अभी बाकी है. (फोटोः एपी)
CEOC ने पहले ही लोगों को चेतावनी दे दी थी कि बुधवार रात से ही तूफान गाएमी के आने की पूरी संभावना है. यह फिलहाल उत्तर-पूर्वी तटीय इलाके में तबाही मचा रहा है. (फोटोः एपी)
गाएमी तूफान की वजह से ताइवान के 22 शहरों पर प्रभाव पड़ रहा है. इन जिलों में स्कूल और दफ्तरों को बंद कर दिया गया है. जो लोग मारे गए हैं, उनमें से एक काओशिंग फेंगशान जिले की हैं. जहां एक पेड़ गिरने से 64 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पैरामेडिक्स ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो बच नहीं पाई. ऐसे ही हुआलिएन शहर में इमारत की बालकनी गिरने की वजह से 45 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मौत हो गई. (फोटोः रॉयटर्स)
तूफान गाएमी की वजह से तेज बारिश, पेड़ों के गिरने, खंभों के गिरने और नावों के पलटने की वजह से 227 लोग घायल हुए हैं. हाथ-पैर और सिर में चोटें आई हैं. तूफान की वजह से अब तक करीब साढ़े आठ हजार लोगों को सुरक्षि स्थानों पर पहुंचाया गया है. (फोटोः एपी)
25 जुलाई 2024 की सुबह 11 बजे गाएमी तूफान हुआलिएन शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर था. इस समय इसके चारों तरफ हवा की गति 12 किलोमीटर प्रतिघंटा है. लेकिन अगर ये और तेजी से बढ़ा तो अनुमान है कि हवा की गति बढ़कर 184 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. (फोटोः एपी)
जब इतनी तेज गति से हवा चलेगी तो उसके साथ आने वाली बारिश की बूंदों की गति 227 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. अगर ऐसा होता है तो तबाही बहुत ज्यादा होगी. (फोटोः एपी)