Advertisement

साइंस न्यूज़

यहां Aliens के स्वागत के लिए बनाया गया UFO Welcome Center, सबसे ज्यादा यूएफओ यहीं देखे जाते हैं

पारुल चंद्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 1/8

अमेरिका (America) अब एलियंस और यूअफओ को गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा यूएफओ देखे जाते हैं. बताया जा रहा है कि हालिया सालों में UFO दिखने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. 2019 में UFO दिखने के 6,281 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2020 में 7,267 बार UFO दिखाई दिए. इन सभी घटनाओं का डेटा इकट्ठा कर अमेरिका के ऐसे शहरों की लिस्ट भी तैयार की गई, जहां सबसे ज्यादा UFO देखे गए. (Photo: FB/Nicki Jo Davis)

 

 

  • 2/8

सबसे ज्यादा UFO जिन शहरों में देखे गए हैं, उनमें सबसे पहला नाम है सेडोना, एरिज़ोना (Sedona, Arizona). यहां 1 लाख लोगोंपर 1,608 साइटिंग हुई. दूसरे और तीसरे नंबर पर साउथ कैरोलीना (South Carolina) के दो शहर हैं. मर्टल बीच (Myrtle Beach) और नॉर्थ मर्टल बीच (North Myrtle Beach). यहां 1 लाख लोगों पर क्रमशः 1,223 और 1,111 साइटिंग हुई. वहीं चौथे स्थान पर कैलीफोर्निया का पैटरसन (Patterson, California) और पांचवे स्थान पर फ्लॉरिडा का नेपल्स (Naples, Florida) था. (Photo: FB/Dawn M Bowers Corley)

  • 3/8

साउथ कैरोलीना में इतनी बार यूएफओ देखे गए हैं कि यहां के लोगों को एलियंस और UFO पर पूरा यकीन है. बल्कि, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इसी शहर में तो UFO और एलियंस के स्वागत के लिए एक शख्स ने UFO Welcome Center तक बनाया है. (Photo: FB/Stephanie Luise Walker)

Advertisement
  • 4/8

दक्षिण कैरोलिना के मर्टल बीच में, एक शख्स जोडी पेंडर्विस (Jody Pendarvis) ने अपनी ही प्रापर्टी पर यूएफओ वेलकम सेंटर बनाया है. FOX6 की रिपोर्ट के मुताबिक, 1990 के दशक में उन्होंने इस सेंटर में यूएफओ के आकार की दो आकृतियां बनाईं. उन्होंने ये दो यूएफओ कबाड़ से बनाए हैं. बड़ा UFO नीचे है और उसके ऊपर एक छोटा यूएफओ है. यह सेंटर उन्होंने एलियंस को ध्यान में रखकर ही बनाया है. यानी, उनकी ज़रूरत की सभी चीजें यहां बनाई गई हैं. जैसे- टॉयलेट, शॉवर, टूवी, एसी, यहां हर चीज़ की व्यवस्था की गई है. (Photo: FB/Marybeth Bowman)

  • 5/8

जोडी पेंडर्विस ने दावा किया कि 1999 में मेमोरियल डे पर, इस यूएफओ वेलकम सेंटर पर पहले अतिथि आए थे. यानी, यहां एलियंस आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि उस रात उन्होंने दो बार एलियंस को देखा था. उन्होंने बहुत करीब से एक अंतरिक्ष यान को वहां देखा था. उन्होंने बताया कि वे यहां के नहीं थे और उनके स्पेश शिप से इंजन की कोई आवाज नहीं आ रही थी. (Photo: Ment Nelson/Twitter)

  • 6/8

जोडी पेंडर्विस ने कहा कि 'मैं ये तो नहीं कह सकता कि उस यूएफओ में कोई खिड़की थी या नहीं, लेकिन मैं उसके अंदर देख सकता था. पेंडर्विस कहते हैं कि उन्हें यकीन है कि कोई और हमें देख रहा है. उन्हें उम्मीद है कि यहां एक न एक दिन एलियन ज़रूर आएंगे. हालांकि, अभी यहां एलियन नहीं लेकिन इसे देखने के लिए लोग ज़रूर आते हैं. (Photo: FB/Carl Kesner II)

Advertisement
  • 7/8

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका दावा है कि उनका सामना एलियंस से हुआ है और उन्होंने UFO देखा है. UFO देखे जाने के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो वाकई हैरान करते हैं. ये UFO अलग-अलग आकार के हो सकते हैं, और ऐसे भी जिन्हें कोई पहचान नहीं सकता. कुछ समय पहले अमेरिका में, दिन के वक्त आसमान में बादल के आकार का UFO देखा गया था. उसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वह कोई UFO है, लेकिन उसकी तेज गति ये बता रही थी कि वह बादल नहीं है. आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं. (Photo: Ment Nelson/Twitter)

 

  • 8/8

आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिकी नौसेना ने कहा था कि उनके पास एलियन यानों के कई वीडियो हैं, लेकिन देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे उसे दुनिया को नहीं दिखा सकते. अमेरिका का मानना है कि ऐसा करने से देश को खतरा हो सकता है. इसलिए UFO के रहस्यों को छिपाकर ही रखना उचित होगा. हालांकि 2020 में, रक्षा विभाग ने 3 वीडियो रिलीज़ किए थे. इसके बाद नेवी ने कोई भी वीडियो रिलीज़ करने से मना कर दिया. (Photo: Ment Nelson/Twitter)

Advertisement
Advertisement